Advertisement
तीन दिन में हुए दो बड़े हादसों पर राज्यपाल ने जतायी चिंता, कहा – नागेरबाजार ब्लास्ट व मेडिकल में आग की हो उच्चस्तरीय जांच
कोलकाता : महानगर में पिछले तीन दिनों में हुई दो घटनाओं ने राज्यवासियों का दिल दहला दिया है. मंगलवार को दमदम के नागेरबाजार में हुए बम ब्लास्ट व उसके ठीक एक दिन बाद बुधवार को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. इन दोनों […]
कोलकाता : महानगर में पिछले तीन दिनों में हुई दो घटनाओं ने राज्यवासियों का दिल दहला दिया है. मंगलवार को दमदम के नागेरबाजार में हुए बम ब्लास्ट व उसके ठीक एक दिन बाद बुधवार को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. इन दोनों घटनाओं पर राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भी गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा कि दोनों मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
गुरुवार को राज्यपाल ने अपने बयान में नागेरबाजार ब्लास्ट की घटना में मारे गये आठ वर्षीय बच्चे विभाष घोष की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घटना में घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राज्यपाल ने मामले की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को इस घटना की हर पहलुओं से जांच करने को कहा है, ताकि घटना की सच्चाई का पता लगा सके. साथ ही उन्होंने सुरक्षा व कानून-व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियों को और अधिक सतर्क व सक्रिय होने की चेतावनी दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सके.
साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों में और जागरूकता फैलाने का परामर्श दिया. इसके अलावा, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बुधवार को लगी आग की घटना पर भी चिंता जाहिर की और साथ ही और मरीजों को होनेवाली परेशानी, एक रोगी की मौत और मूल्यवान दवाओं काे हुए भारी नुकसान पर दुख जताया.
राज्यपाल ने मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने यह भी कहा कि आग की घटनाएं और पुलों टूटने जैसी दुर्घटनाएं नियमित रूप से हो रही हैं, यह बड़ी चिंता का विषय है. इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को और सतर्क होना होगा. राज्यपाल का मानना है कि अग्निकांड की उच्चस्तर की जांच की जानी चाहिए और पर्याप्त साधनों और उपायों को भी ढूंढ़ना चाहिए, ताकि भविष्य में इसी तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement