Advertisement
सीएम का तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा आज से
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जायेंगी. वह तीन अक्तूबर को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से गाजलडोबा रवाना हो जायेंगी, जहां भोरेर आलो (सुबह की किरण) नामक पर्यटन परियोजना का शुभारंभ करेंगी. इस परियोजना का क्रियान्वयन कर राज्य सरकार अपमार्केट पर्यटन और गोल्फ पर्यटन को […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जायेंगी. वह तीन अक्तूबर को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से गाजलडोबा रवाना हो जायेंगी, जहां भोरेर आलो (सुबह की किरण) नामक पर्यटन परियोजना का शुभारंभ करेंगी. इस परियोजना का क्रियान्वयन कर राज्य सरकार अपमार्केट पर्यटन और गोल्फ पर्यटन को आकर्षित करना चाहती है.
साथ ही गाजोलडोबा में ही मुख्यमंत्री बिजनेस मीट करेंगी और गोल्डन गर्ल स्वप्ना बर्मन के भाई को राज्य सरकार में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगी. चार अक्तूबर को मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी स्थित उत्तर कन्या (मिनी सचिवालय) में पत्रकारों के सम्मान समारोह में भाग लेंगी और साथ ही एक पत्रिका का विमोचन करेंगी.
इसके बाद वह सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में आयोजित बिजनेस मीट में बुद्धिजीवियों व व्यापारी संगठनों के साथ बातचीत करेंगी. उत्तर कन्या में ही रात्रि विश्राम करने के बाद पांच अक्तूबर को पार्टी व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके कोलकाता वापस लौट आयेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement