27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : सराईघाट एक्सप्रेस से कोरिया निर्मित लाखों के सिगरेट बरामद

14 बोरों को न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के लिए बुक किया गया था रेलवे सुरक्षा बल और कस्टम विभाग ने चलाया था संयुक्त अभियान कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल, हावड़ा नॉर्थ पोस्ट व कस्टम विभाग की ओर से शनिवार को चलाये गये संयुक्त अभियान में सराईघाट एक्सप्रेस से भारी संख्या में […]

14 बोरों को न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के लिए बुक किया गया था
रेलवे सुरक्षा बल और कस्टम विभाग ने चलाया था संयुक्त अभियान
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल, हावड़ा नॉर्थ पोस्ट व कस्टम विभाग की ओर से शनिवार को चलाये गये संयुक्त अभियान में सराईघाट एक्सप्रेस से भारी संख्या में विदेशी सिगरेट के पैकट बरामद किये गये. कोरिया निर्मित सीज सिगरेटों की कीमत 14 लाख रुपये है, जो गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के लिए बुक किये गये थे. हालांकि इस दौरान सिगरेट तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. गुप्त सूचना के अधार हावड़ा मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त रजनीश त्रिपाठी के निर्देश पर हावड़ा नॉर्थ पोस्ट इंस्पेक्टर सतीश चंद सहाय के नेतृत्व में हावड़ा स्टेशन पर घेराबंदी की गयी.
सूचना के आधार पर कस्टम विभाग और हावड़ा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने 12346 डाउन गुवाहाटी-हावड़ा सराईघाट एक्सप्रेस के हावड़ा स्टेशन पर आने से पहली ही प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर घेराबंदी कर दी गयी. ट्रेन सुबह 6.20 बजे ज्योंहि प्लेटफॉर्म में पहुंची, अधिकारियों ने ट्रेन की गहन तलाशी शुरू की. अधिकारियों ने जब ट्रेन की एलएलआर बोगी (नं. इआर 02732) की तलाशी ली तो उसमें भारी संख्या में सिगरेट बरामद किये गये.
विदेशी सिगरेटों के पैकट को 14 बोरों में पैक कर रखा गया था. मिली जानकारी के अनुसार बरामद 14 बोरे सिगरेटों में 9 बोरे गुवाहाटी स्टेशन से बुक किये थे जबकि पांच बोरे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से. बरामद विदेशी सिगरेटों को कस्टम विभाग ने सीज कर दोषियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
गांजा के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता : नार्थ पोर्ट थाना अंतर्गत जगन्नाथ घाट से गांजा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम प्यारेलाल पासी (43) बताया गया है. वह हावड़ा का निवासी है. उसके कब्जे से करीब 22.45 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 41 हजार रुपये है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें