Advertisement
कोलकाता में 700 से अधिक डेंगू की चपेट में
कोलकाता : महानगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोलकाता में डेंगू से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. उधर, कोलकाता नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, महानगर में अब तक 700 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निगम द्वारा […]
कोलकाता : महानगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोलकाता में डेंगू से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. उधर, कोलकाता नगर निगम के सूत्रों के अनुसार, महानगर में अब तक 700 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उधर, डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच महानगर के सबसे बड़े मानिकतल्ला ब्लड बैंक में प्लेटलेट की मांग बढ़ गयी है.
यहां के एक कर्मचारी ने बताया कि हर रोज 150 -200 यूनिट प्लेटलेट तैयार किया जाता है. लेकिन इसके बाद भी हम मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसका मतलब यह है कि महानगर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 200 प्लेटलेट 2 से 3 घंटे में खत्म हो जा रहा है. प्लेटलेट की मांग को पूरा करने के लिए हम अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों से रक्त संग्रह करने की कोशिश कर रहे है.
बता दे कि गत वर्ष महानगर में करीब 1200 लोग डेंगू की चपेट में आये थे, राज्यभर में करीब 10 हजार 697 लोग इस मच्छरजनित बीमारी की चपेट में आये थे. 19 लोगों की मौत हो गयी थी. डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना जिलों में देखा गया था. इस वर्ष भी उत्तर 24 परगना जिले में अब तक लगभग 5 मौतें हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement