21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 बांग्लादेशी सहित एक भारतीय गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार भारतीय की पहचान सेबर अली के रूप में हुई है, जो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से शरण देता था.

बिना वैध दस्तावेज के भारत में रहने का आरोप कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस ने 12 बांग्लादेशी नागरिकों को कथित रूप से भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनके साथ एक भारतीय नागरिक को भी अरेस्ट किया गया है, जिस पर इन लोगों की गैरकानूनी घुसपैठ में मदद करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार भारतीय की पहचान सेबर अली के रूप में हुई है, जो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से शरण देता था. गुप्त सूचना के आधार पर इसलामपुर इलाके की हुरशी ग्राम पंचायत के गोपालपुर गांव में छापेमारी की गयी और सभी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिकों के पास भारत में रहने का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस को जानकारी मिली कि ये लोग सेबर अली की मदद से गांव में रह रहे थे. अब यह पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गयी है कि वे पश्चिम बंगाल क्यों आये, कब से यहां रह रहे थे और क्या कोई और भी इनके साथ आया था या कहीं और छिपा हुआ है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद अउल (25), अब्दुल खालेक (38), सुमन अली (30), सुकुद्दीन (26), खाबिर (19), शाहिदुल (35), मोहम्मद सब्बीर (22), मोहम्मद जियाउरुल हक (38), मजदर अली (36), मोहम्मद खैरुल (27), मोहम्मद रोनी (23) और रूहुल अमीन (34) के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल 12 बांग्लादेशी और एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है. सभी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel