Advertisement
कोलकाता पहुंचीं अटल जी की अस्थियां, पांच जगहों पर होंगी प्रवाहित
गंगासागर सहित दक्षिणेश्वर, तारापीठ, फरक्का व कूचबिहार में विभिन्न नदियों में की जायेंगी प्रवाहित कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां पश्चिम बंगाल में गंगासागर के अलावा और चार नदियाें में प्रवाहित होंगी. प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को तय समय पर दिल्ली से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष […]
गंगासागर सहित दक्षिणेश्वर, तारापीठ, फरक्का व कूचबिहार में विभिन्न नदियों में की जायेंगी प्रवाहित
कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां पश्चिम बंगाल में गंगासागर के अलावा और चार नदियाें में प्रवाहित होंगी.
प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को तय समय पर दिल्ली से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष और प्रदेश महासचिव शायंतन बनर्जी अस्थिकलश लेकर प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर इन्हें गंगासागर के अलावा पश्चिम बंगाल की चार और पवित्र नदियों में प्रवाहित करने का निर्देश मिला है. इस पर अमल करते हुए प्रदेश भाजपा ने कार्यक्रम में फेरबदल किया है.
नये रूट के अनुसार उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल की इन पांच जगहों में गंगासागर, दक्षिणेश्वर, तारापीठ, फरक्का और कूचबिहार के नाम हैं.
अस्थिकलश को फिलहाल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सबके दर्शन के लिए रखा गया है. इसके बाद उसे विधि-विधान के साथ चार और जगहों पर प्रवाहित करने के लिए बांटा जायेगा. गुरुवार की सुबह अस्थियां गंगासागर की ओर रवाना होंगी. रास्ते में 17 से 18 जगहों पर लोग अस्थिकलश पर अटल जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि जतायेंगे. शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ अस्थियां गंगासागर में प्रवाहित की जायेंगी.
दक्षिणेश्वर, फरक्का के लिए अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जायेंगी. वहीं, कूचबिहार के लिए तोर्सा में और तारापीठ के लिए श्मशान इलाके में द्वाराका के पास अस्थियां प्रवाहित की जायेंगी. इसका कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर बातचीत करने के बाद तय किया जायेगा.
प्रधानमंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों को सौंपा अस्थिकलश
नयी दिल्ली : भाजपा बुधवार से पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकालेगी. दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement