7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आप की देहरी पर दस्तक देने को तैयार

कोलकाता : कोलकाता. भारत में बैंकों की स्थापना का उद्देश्य था देश की जनता की आर्थिक प्रगति और सहूलियत, लेकिन आज भी देश की जनता खासकर ग्रामीण अंचल के लोगों को बैंक में जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. फिलहाल देशभर में 56 ग्रामीण बैंक, 28 राज्यों के 676 जिलों में […]

कोलकाता : कोलकाता. भारत में बैंकों की स्थापना का उद्देश्य था देश की जनता की आर्थिक प्रगति और सहूलियत, लेकिन आज भी देश की जनता खासकर ग्रामीण अंचल के लोगों को बैंक में जाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. फिलहाल देशभर में 56 ग्रामीण बैंक, 28 राज्यों के 676 जिलों में कार्यरत हैं.
डिजिटलीकरण के दौरान में बैंकों की इस कमी को पूरा करने का वीड़ा देश के पोस्टल विभाग ने उठाया है. केंद्रीय संचार (स्वंतत्र प्रभार) व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व में पोस्टल विभाग जल्द ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) की शुरुआत करने जा रहा है. इससे जहां देश के ग्रामीण दूर-दराज के अंचलों में रहनेवाले लोगों को अपने गांव में ही बैंक की सुविधाएं मिलेंगी, वहीं इससे डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय संचार (स्वंतत्र प्रभार) तथा रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा एक साथ देशभर में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) के 650 ब्रांचों और 3250 पोस्‍ट ऑफिसों में एक्‍सेस प्‍वॉइंट्स का उद्घाटन कराने की योजना है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) के तहत कोलकाता में खुलनेवाले बैंकों की तैयारियों का जायजा लेने महानगर पहुंचे रेल और संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कोलकाता पोस्ट विभाग के मुख्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद एक खास मुलाकात के दौरान श्री सिन्हा ने बताया कि आजादी के बाद से अबतक देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 49,000 बैंक हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के उद्घाटन के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की संख्या 1,30,000 हो जायेगी.
श्री सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा से ही इस पर ध्यान दिया है कि वित्तीय लेन-देन आसान, विश्वसनीय और डिजिटलाइज्ड हो. सरकार के इस लक्ष्य को पाने में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) काफी सहायक होने जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि देशभर में डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के तहत आनेवाले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) की 650 शाखाओं का उद्घाटन एक साथ होगा.
इसके अलावा पोस्‍ट ऑफिसों में इसके 3,250 एक्‍सेस प्‍वॉइंट्स होंगे और ग्रामीण व शहरी इलाकों में लगभग 11,000 पोस्‍टमैन लोगों को घर-घर जाकर बैंकिंग सेवा मुहैया करायेंगे. बंगाल की बात करें तो यहां कुल 27 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) के कुल 27 ब्रांच और 135 एक्सेस प्वॉइंट्स खुलेंगे. परियोजना के शुरू होने के बाद दिसंबर तक देशभर में एक्सेस प्वॉइंट्स की संख्या बढ़ाकर 1,55,000 कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें