Advertisement
हादसे में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी घायल
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी की कार शुक्रवार सुबह एक टैक्सी से टकरा गयी. इस हादसे में कल्याण बनर्जी घायल हो गये. घटना रवींद्र सरोवर थाना अंतर्गत शरत बोस रोड व सदर्न एवेन्यू क्रॉसिंग में सुबह 7.30 बजे के करीब हुई. जानकारी के मुताबिक सांसद अपनी कार में […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी की कार शुक्रवार सुबह एक टैक्सी से टकरा गयी. इस हादसे में कल्याण बनर्जी घायल हो गये. घटना रवींद्र सरोवर थाना अंतर्गत शरत बोस रोड व सदर्न एवेन्यू क्रॉसिंग में सुबह 7.30 बजे के करीब हुई.
जानकारी के मुताबिक सांसद अपनी कार में मॉर्निंग वाॅक के बाद घर लौट रहे थे.
अचानक शरत बोस रोड व सदर्न एवेन्यू क्रॉसिंग के पास एक टैक्सी ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर तेज रफ्तार से आगे निकलती हुई उनकी कार से टकरा गयी. इस घटना में सांसद की कार को काफी नुकसान पहुंचा है. कार के अंदर बैठे तृणमूल सांसद को हल्की चोट आयी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हेंबेकबागान के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वहां चिकित्सकों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी टैक्सी चालक को लापरवाही से टैक्सी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी टैक्सी को जब्त कर लिया गया है. चिकित्सकों ने सांसद की सेहत में पहले से सुधार होने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement