22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-बांग्लादेश के बीच 10 बिलियन डॉलर व्यापार का लक्ष्य

कोलकाता : द कॉन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएसन (सीडब्ल्यूबीटी) ने भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय व्यापार 7.5 बिलियन डॉलर से बढ़ा कर 2019 में 10 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही भारत से बांग्लादेश निर्यात होनेवाले उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए राजारहाट में भारतीय शोकेस बनाने की योजना […]

कोलकाता : द कॉन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएसन (सीडब्ल्यूबीटी) ने भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय व्यापार 7.5 बिलियन डॉलर से बढ़ा कर 2019 में 10 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही भारत से बांग्लादेश निर्यात होनेवाले उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए राजारहाट में भारतीय शोकेस बनाने की योजना बनायी है.
द कॉन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएसन (सीडब्ल्यूबीटी) व इंडिया बांग्लादेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आइबीसीसीआइ) द्वारा आयोजित सीडब्ल्यूबीटीए इंडिया बांग्लादेश बिजनेस एक्सलेंस अवॉर्ड 2018 समारोह के दौरान सीडब्ल्यूबीटीए के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने ये बातें कहीं.
इस अवसर पर राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने व्यापार व पत्रकारिता क्षेत्र के विशिष्ट 10 लोगों को पुरस्कार प्रदान किया. इनमें खालिद अजीज अनवर, प्रोदिप्तो मजूमदार, हरभजन सिंह, सुबीर घोष, अलामगीर कबीर को सीडब्ल्यूबीटीए इंडिया बांग्लादेश बिजनेस एक्सलेंस अवॉर्ड 2018 प्रदान किया गया. इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार शमीमा अख्तर (बांग्लादेश) अंबर मुखर्जी, स्नेहाशीष सूर, उदित प्रसन्ना मुखर्जी आदि को भारत-बांग्लादेश मित्रता के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
इंडिया-बांग्लादेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आइबीसीसीआइ) के अध्यक्ष अब्दुल मतलब अहमद ने कहा कि कोलकाता में बननेवाले भारतीय शोकेस में बांग्लादेश से निर्यात होनेवाले उत्पाद भी रखे जायेंगे. कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशनर सैफुल इसलाम ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संपर्क बहुत ही अच्छे हैं तथा द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए नये-नये कदम उठाये जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश नेच्युरल फ्रेंड : फिरहाद
शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश नेच्युरल फ्रेंड हैं. बांग्लादेश के संघर्ष में भारत सदा साथ और सहयोगी रहा है. बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच सांस्कृतिक संबंध भी हैं. पश्चिम बंगाल सरकार भी बांग्लादेश से व्यापार बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel