Advertisement
स्वतंत्रता दिवस आज. सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठियों पर पैनी नजर
कोलकाता : बांग्लादेशी घुसपैठ सहित स्मगलिंग वाले प्रमुख मार्गों में शामिल उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती इलाकों पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर नजरदारी बढ़ा दी गयी है. खासकर बारासात और बसीरहाट के उन सभी प्रमुख सीमावर्ती इलाकों में जगह-जगह पुलिस की टीम बीएसएफ के साथ मिलकर निगरानी कर रही है. जानकारी के मुताबिक मुख्य […]
कोलकाता : बांग्लादेशी घुसपैठ सहित स्मगलिंग वाले प्रमुख मार्गों में शामिल उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती इलाकों पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर नजरदारी बढ़ा दी गयी है. खासकर बारासात और बसीरहाट के उन सभी प्रमुख सीमावर्ती इलाकों में जगह-जगह पुलिस की टीम बीएसएफ के साथ मिलकर निगरानी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मुख्य रूप से उत्तर 24 परगना जिले के बारासात और बसीरहाट के अंतर्गत ही अधिकांश सीमावर्ती अंचल आते हैं. इन दोनों डिस्ट्रीक्ट के प्रमुख सीमावर्ती क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है. जगह-जगह नाका चेकिंग की जा रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
बीएसएफ संग हुई को-ऑर्डिनेशन मीटिंग : बीएसएफ के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस पेट्रोलिंग समेत विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में नाका चेकिंग कर रही है. इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कई बार बीएसएफ के साथ को-ऑर्डिनेशन मिटिंग भी हुई है.
बसीरहाट जिला पुलिस अधीक्षक एस. राजकुमार ने बताया कि बसीरहाट जिला के स्वरूपनगर, बादुरिया, मिनाखां, संदेशखाली, हिंगलगंज समेत कुल ग्यारह थानों में खासकर सात थानों के अधीन अधिकांश सीमावर्ती अंचल पड़ते हैं. बसीरहाट के अंतर्गत लगभग 135 किलो मीटर सीमावर्ती अंचल है, जिसमें 45 किलो मीटर सिर्फ लैंड बोर्डर इलाके हैं और उन सभी जगहों पर बीएसएफ के साथ मिलकर पुलिस निगरानी में लगी है. सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा, तलाशी व चेकिंग के लिए कुल डेढ़ हजार पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं.
इन जगहों पर तलाशी व कड़ी निगरानी
बसीरहाट और बारासात अंतर्गत सीमावर्ती इलाकों व उसके पास-पास के होटल, ढाबा में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही उन इलाकों में नाका चेकिंग कर वाहनों के प्रवेश और निकासी पर पूरी नजरदारी रखी जा रही है. कांस्टेबल स्तर से लेकर ओसी, एसडीओ और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा में तैनात किये गये हैं. इधर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में खुद कई जगहों पर विशेष पेट्रोलिंग व तलाशी अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement