17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खागड़ागढ़ विस्फोट मामले में जेएमबी का आतंकी गिरफ्तार

कोलकाता : बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के भारत स्थित शीर्ष आतंकी मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम उर्फ कौशर उर्फ मुन्ना उर्फ मिजान उर्फ बोमा मियां (38) को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने बेंगलुरू के रामनगर के पास से सोमवार रात को गिरफ्तार किया है. वह बर्दवान के खागड़ागढ़ धमाके के […]

कोलकाता : बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के भारत स्थित शीर्ष आतंकी मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम उर्फ कौशर उर्फ मुन्ना उर्फ मिजान उर्फ बोमा मियां (38) को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने बेंगलुरू के रामनगर के पास से सोमवार रात को गिरफ्तार किया है.
वह बर्दवान के खागड़ागढ़ धमाके के अलावा इस वर्ष जनवरी में बिहार के बोधगया में दो बमों की बरामदगी के मामले में भी आरोपी था. एनआइए सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों के हाथों से बचते हुए वह इन वारदातों को अंजाम देता था. हाल ही में उन्हें खबर मिली थी कि आरोपी कौशर बेंगलुरू के पास रामनगर में एक किराये के मकान में नयी आतंकी साजिश रचने में जुटा हुआ है.
इसके बाद अचानक स्थानीय पुलिस की मदद से एनआइए की टीम ने उसके मकान को घेरकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को एनआइए स्पेशल कोर्ट में मंगलवार को पेश कर उसे पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है. बोधगया मामले में पटना के एनआइए स्पेशल कोर्ट में उसकी पेशी होगी.
एनआइए सूत्रों के मुताबिक कौशर रामनगर में अपनी दो पत्नियों के साथ रहता था. बोधगया की घटना के बाद वह झारखंड में विभिन्न ठिकानों में छिपता फिर रहा था. बाद में रामनगर में अपनी पत्नियों के साथ रहने लगा. वह पिछले दो महीने से किरायेदार के रूप में यहां रह रहा था. गिरफ्तारी के दौरान कौशर के मकान की तलाशी लेने पर वहां कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा विस्फोटक के अवशेष मिले हैं.
यह भी पता चला है कि कौशर के निर्देश पर उसके करीबी सहयोगी मुस्तफिजुर रहमान उर्फ शाहीन ने बोधगया में धमाके के लिए बम बनाया और इसकी सप्लाई की थी. यह बम 20 जनवरी को उस वक्त मिला जब तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा वहां आये थे. एनआइए अधिकारियों का कहना है कि कौशर भारत में जेएमबी के शीर्ष नेता के पद पर कार्यरत था.
बांग्लादेश में भी वह कई अापराधिक व आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में वांछित है. उससे पूछताछ कर उसके साथी व नयी रणनीति के बारे में जानकारी हासिल हो पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें