Advertisement
जेठमलानी व शत्रुघ्न सिन्हा से मिलीं ममता
कोलकाता : अपने दिल्ली दौरे के दौरान काफी व्यस्त रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय कानून पंजीकरण के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए इसको लागू नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिस तरह बंगाली और बिहारी को असम से खदेड़ने की साजिश चल […]
कोलकाता : अपने दिल्ली दौरे के दौरान काफी व्यस्त रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रीय कानून पंजीकरण के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए इसको लागू नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिस तरह बंगाली और बिहारी को असम से खदेड़ने की साजिश चल रही है. वह काफी चिंताजनक है. हालांकि राजनाथ ने ममता से क्या कहा यह पता नहीं चल पाया लेकिन सूत्रों का कहना है कि राजनाथ ने ममता को साफ कहा कि यह सब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया जा रहा है. इसमें केंद्र सरकार केवल अमल कर रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने के अलावा ममता बनर्जी भाजपा से नाराज चल रहे वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी से मिलीं और उनको कोलकाता में होनेवाले तृणमूल कांग्रेस के ब्रिगेड पैरेड ग्राउंड की सभा में शामिल होने का न्योता दिया. इसके अलावा वह भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुरलीमनोहर जोशी को भी सभा में आने के लिए आमंत्रित किया.
ममता भाजपा से नाराज चल रहे पुराने नेताओं को एक बार फिर मंच पर लाने की कवायद कर रही हैं. इसके लिए वह पहले शत्रुघ्न सिन्हा से भी मिल चुकी हैं. ब्रिगेड की सभा में ममता बनर्जी भाजपा विरोधी ताकतों को एक मंच पर लाना चाहती है. इस कड़ी में वह सोनिया गांधी को भी आमंत्रित करेंगी. बुधवार को उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से मिलेगी वहां पर राहुल गांधी के भी रहने की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement