Advertisement
फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही भाजपा : फिरहाद
कोलकाता :ठ राज्य के शहरी व नगरपालिका विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भाजपा पूरे देश में फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है, लेकिन बंगाल में भाजपा का सपना पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल […]
कोलकाता :ठ राज्य के शहरी व नगरपालिका विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भाजपा पूरे देश में फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है, लेकिन बंगाल में भाजपा का सपना पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ है.
श्री हकीम ने सोमवार को विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि असम सरकार असम से बंगालियों को बाहर निकालने की साजिश रची है और उसकी कोशिश कर रही है, लेकिन ममता बनर्जी ने इसका कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि दिलीप घोष का पूरा जीवन कट जायेगा, लेकिन उनका सपना सच नहीं होगा. 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में आकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं थीं, लेकिन राज्य की जनता ने उन्हें दिखा दिया कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी के साथ हैं.
सत्ता में अाने पर बंगाल में एनआरसी लागू करेगी भाजपा : दिलीप
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करेगी और बांग्लादेश से अवैध रूप से राज्य में आये एक करोड़ बांग्लादेशियों को बाहर निकालेगी. श्री घोष ने सोमवार को विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि असम में एनआरसी भाजपा लागू नहीं कर रही है. वरन इसके पहले वहां की कांग्रेस सरकार ने इसे शुरू किया था और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर एनआरसी का प्रारूप पेश किया गया है और इसमें संशोधन की पूरी गुंजाइश है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणा की है कि 30 नंवबर 2015 तक भारत में आये शरणार्थियों को नागरिकता दी जायेगी, लेकिन बांग्लादेश से घुसपैठ कर आये गये लोगों को बाहर निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उन्हें भी बाहर निकाला जायेगा. श्री घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस वोट की राजनीति कर रही है और रोहिंग्या का भी पेश ले रही है, लेकिन देश के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने शरणार्थियों के लिए कुछ भी नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement