Advertisement
कोलकाता : एयरपोर्ट से 35 लाख का सोना के साथ महिला गिरफ्तार
गिरफ्तार महिला के पास मिला 1.159 किलो सोना दुबई से कोलकाता आ रही थी महिला ट्रॉली बैग में गोल्ड पेपर में लपेट कर ला रही थी सोना कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला को 35 लाख रुपये के सोना के साथ गिरफ्तार किया गया है. विशेष सूचना के आधार पर […]
गिरफ्तार महिला के पास मिला 1.159 किलो सोना
दुबई से कोलकाता आ रही थी महिला
ट्रॉली बैग में गोल्ड पेपर में लपेट कर ला रही थी सोना
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला को 35 लाख रुपये के सोना के साथ गिरफ्तार किया गया है. विशेष सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से आ रही उस महिला की तलाशी ली और सोना बरामद होने के बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके ट्रॉली बैग से एक किलो 159 ग्राम सोने बरामद हुआ.
कस्टम सूत्रों के मुताबिक वह महिला दुबई से कोलकाता आ रही थी. उसके आने के पहले ही कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि वह सोना लेकर आ रही है. इसके बाद ही एयरपोर्ट पर पहुंची कस्टम टीम ने उसके पहुंचते ही उसकी विशेष तलाशी. उसके ट्राली बैग में गोल्ड पेपर देखकर संदेह हुआ. गोल्ड पेपर निकालने पर उसके अंदर से ही सारा सोना बरामद हुआ. वह गोल्ड पेपर में सोने के बार को लपेट कर रखी थी.
कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि कस्टम एक्ट के तहत सारे सोना जब्त कर लिया गया और साथ ही उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त सोने की कीमत 35 लाख रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement