कोलकाता : कोलकाता के आर्चबिशप फादर थॉमस डिसूजा ने लेखिका तस्लीमा नसरीन के उस विवादास्पद ट्वीट पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया जतायी जिसमें उन्होंने मदर टेरेसा और उनके द्वारा वित्तपोषित मिशनरीज आफ चैरिटी की आलोचना की थी. मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से वह ‘आहत होती हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर कुछ भी नहीं कहूंगी लेकिन ऐसी बातें सुनकर मैं आहत होती हूं.’ बांग्लादेशी लेखिका ने ट्वीट किया था, ‘मदर टेरेसा का चैरिटी होम बच्चे बेचता है, यह कुछ नयी बात नहीं है. मदर टेरेसा कई अवैध, अमानवीय, अनैतिक, गैर सिद्धांतवादी, बर्बर कृत्यों में लिप्त थीं. कृपया केवल इसलिए अपराधियों को बचाने का प्रयास नहीं करें क्योंकि वे प्रसिद्ध हैं.’
Mother Teresa charity home sells babies, it is nothing new. Mother Teresa was involved with many illegal, inhumane,immoral, unethical,unprincipled,wicked, fraudulant,barbaric acts. Please don't try to protect criminals only because they are famous.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 13, 2018
नसरीन का ट्वीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी का नाम बदनाम करने का प्रयास करने का आरोप लगाने के बाद आया जिसके रांची स्थित आश्रयस्थल के दो कर्मचारियों को कथित रूप से बच्चे बेचने के लिए गिरफ्तार किया गया है. डिसूजा ने नसरीन के आरोपों को ‘आधारहीन और असत्य’ बताते हुए खारिज कर दिया. आर्चबिशप ने कहा कि नसरीन जैसे लोग जिन्होंने मदर के कार्यों को समझा नहीं है, वे ऐसी बातें बोलते हैं.