Advertisement
महेश रथ यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
हुगली : शनिवार की शाम श्रीरामपुर के महेश स्थित 622 वर्ष प्राचीनतम ऐतिहासिक रथ यात्रा की डोर खींचने की लिए हजारों आस्थावान लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी. भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र के रथ की डोर खींचने के लिए तपन दासगुप्ता, मंत्री, पूर्णेंदु बसु, मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, सांसद कल्याण बनर्जी, उत्तरपाड़ा कोतरंग नगर पालिका […]
हुगली : शनिवार की शाम श्रीरामपुर के महेश स्थित 622 वर्ष प्राचीनतम ऐतिहासिक रथ यात्रा की डोर खींचने की लिए हजारों आस्थावान लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी. भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र के रथ की डोर खींचने के लिए तपन दासगुप्ता, मंत्री, पूर्णेंदु बसु, मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, सांसद कल्याण बनर्जी, उत्तरपाड़ा कोतरंग नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वैद्यवाटी नगर पालिका के चेयरमैन इन काउंसिल सुबीर घोष सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
ॅ सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान् जगन्नाथ की विधिवत पूजा हुई. इसके बाद लाल कपड़े में लिपटी भगवान की मूर्ति को रस्सियों की मदद से मंत्रोच्चार के साथ 50 फुट ऊंचे रथ पर चढ़ाया गया. इसके बाद पारम्परिक फियरिंग के साथ रथ की डोर खिंची गयी. विधिवत पूजा के बाद शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रथ की डोर खींचने की शुरुआत हुई जो शाम साढ़े छह पर संपन्न हुई.
रथ की डोर खींचते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर भक्तों ने उनके मासी बाड़ी में पहुंचाया. चंदन नगर के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार, डीसीपी हेड क्वाटर वैभव तिवारी , एडिसिपी अमलान घोष, एसीपी मल्लिका गर्ग समेत थाना के आईसी, ओसी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी थी. शहर में सभी नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे.पुलिस किसी भी घटना से निबटने के लिए पुलिस तरह से तैयार थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement