Advertisement
17-29 जुलाई तक अमृतसर मेल सहारनपुर स्टेशन तक ही जायेगी
कोलकाता : नाॅर्दर्न रेलवे में ट्रेनों का परिचालन बेहतर करने के लिए अमृतसर यार्ड में 17 जुलाई से युद्ध स्तर पर नॉन इंटरलॉकिंग व मरम्मत कार्य शुरू होनेवाला है. 17 से 29 जुलाई तक चलने वाले मरम्मत कार्य का असर पूर्व रेलवे के हावड़ा व सियालदह स्टेशनों से रवाना होनेवाली ट्रेनों पर भी पड़नेवाला है. […]
कोलकाता : नाॅर्दर्न रेलवे में ट्रेनों का परिचालन बेहतर करने के लिए अमृतसर यार्ड में 17 जुलाई से युद्ध स्तर पर नॉन इंटरलॉकिंग व मरम्मत कार्य शुरू होनेवाला है. 17 से 29 जुलाई तक चलने वाले मरम्मत कार्य का असर पूर्व रेलवे के हावड़ा व सियालदह स्टेशनों से रवाना होनेवाली ट्रेनों पर भी पड़नेवाला है.
पूर्व रेलवे की प्रभावित होनेवाली ट्रेनों में 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल, 13049 हावड़ा-अमृसर एक्सप्रेस और 12379 सियालदह-अमृसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस है.रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 17 से 29 जुलाई तक 13005 अप हावड़ा-अमृतसर मेल हावड़ा स्टेशन से रवाना होकर सहारनपुर स्टेशन तक ही जाएगी. वापसी में 13006 डाउन अमृतसर-हावड़ा मेल सहारनपुर स्टेशन से ही हावड़ा स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी. यानी की उक्त ट्रेन का परिचालन सहारनपुर से अमृतसर के मध्य रद्द रहेगा.
इसके साथ 17 से 29 जुलाई तक 13049 अप हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से रवाना होकर नाजीबाबाद स्टेशन तक ही जाएगी. वापसी में 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस नाजीबाबाद स्टेशन से ही हावड़ा स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी.यानी की इस ट्रेन का परिचालन नाजीबाबाद से अमृतसर के मध्य रद्द रहेगा.
इसकेसाथ ही सियालदह स्टेशन से रवाना होनेवाली 12379 अप सियालदह-अमृसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस 20 से 29 जुलाई तक सियालदह स्टेशन से रवाना होकर दिल्ली स्टेशन तक ही जाएगी. यानी की उक्त ट्रेन का परिचालन दिल्ली से अमृतसर के मध्य रद्द रहेगा. 22 से 29 जुलाई तक वापसी में 12380 डाउन ट्रेन दिल्ली स्टेशन से ही सियालदह स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement