कोलकाता : शहर में बाइक रेस के चक्कर में और दो युवकों की मौत हो गयी है. मंगलवार देर रात शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र के मिंटो पार्क के पास एजीसी फ्लाइओवर के नीचे तेज रफ्तार स्कूटी फिसलने से नारकेलडांगा नॉर्थ रोड निवासी साहिल खान (20) और उबैद हुसैन (18) की मौत हो गयी. मृतकों का एक दोस्त बुरी तरह जख्मी हुआ है. तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी. गौरतलब है कि रविवार सुबह लेक गार्डेन फ्लाइओवर के पास तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से होटल मैनेजमेंट के छात्र की जान चली गयी थी.
पुलिस के मुताबिक, मिंटो पार्क के पास दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था. पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि दो बाइक पर सवार होकर कुल पांच युवक इकबालपुर से मौलाली की तरफ जा रहे थे. वे अन्य बाइक के साथ अपनी बाइक की गति तेज कर रेसिंग कर रहे थे. मिंटो पार्क के पास अचानक गीली सड़क पर स्कूटी फिसल गयी. जिस पर सवार तीन युवक जख्मी हो गये. सभी को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
