14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों का समग्र विकास ही शिक्षा का उद्देश्य हो : राज्यपाल

कोलकाता : सेंट जेम्स स्कूल के नये सैसक्युइसेंटेनरी (अर्ध्यशतवार्षिकी) ब्लॉक का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के ताैर पर उपस्थित राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है. क्वालिटी शिक्षा देकर यह स्कूल अपने छात्रों के माइंड, बॉडी व सोल का विकास कर रहा है. यही शिक्षा […]

कोलकाता : सेंट जेम्स स्कूल के नये सैसक्युइसेंटेनरी (अर्ध्यशतवार्षिकी) ब्लॉक का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के ताैर पर उपस्थित राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है. क्वालिटी शिक्षा देकर यह स्कूल अपने छात्रों के माइंड, बॉडी व सोल का विकास कर रहा है. यही शिक्षा का असली मकसद होना चाहिए. लगभग 154 साल पुराने इस स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है.
यह स्कूल न केवल एकेडमिक में बल्कि छात्रों को खेलकूद व कई अन्य गतिविधियां करवाने में भी आगे है. स्कूल के विकास में विजनरी बोर्ड ऑफ गवर्नेंस व शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है. राज्यपाल ने कहा कि स्कूल की ओर से एक इवनिंग स्कूल ‘एकता’ भी जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाया जाता है. यह बहुत अच्छा प्रयास है. स्कूल छात्रों के समग्र विकास में विश्वास रखता है, इसके लिए हर छात्र को प्रोत्साहित करने में शिक्षक काफी समर्पित रहते हैं. नये जूनियर स्कूल में स्मार्ट क्लासेस नयी तकनीक के साथ शुरू की गयी हैं. हमें उम्मीद है कि सेंट जेम्स कई सालों तक अपनी शैक्षणिक एक्सीलेंस बनाये रखेगा.
कार्यक्रम में सेंट जेम्स स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चैयरमैन अशोक विश्वास भी उपस्थित रहे. स्कूल के प्रिंसिपल टेरेंस आइरलैंड ने कहा कि स्कूल पढ़ाई के अलावा छात्रों के समग्र विकास पर यकीन करता है. स्कूल के ऑडिटोरियम के ऊपर चार तल की नयी बिल्डिंग बनायी गयी है. इसमें 28 क्लासेस के साथ लाइब्रेरी के लिए 10 कमरे, ए वी रूम और स्टाफ रूम बनाये गये हैं. सुरक्षा के नजरिये से सीसीटीवी लगाये गये हैं. कक्षाओं में स्मार्ट-बोर्ड की व्यवस्था की गयी है. बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की सलाह पर एक नया जूनियर ब्लॉक बनाया गया है. छात्रों के लिए यहां स्वीमिंग पुल व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें