कोलकाता : महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट के एयर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने विदेश से तस्करी कर लाया जा रहा सामान जब्त किया है.
बताया गया कि इंफाल से आयी इंडिगो फ्लाइट संख्या 6 इ 02202 और एयर इंडिया की फ्लाइट ए 1-715 आर 10 के कंसाइनमेंट की जांच की गयी, जिसमें सात बैगों की तलाशी लेने पर उसमें से विदेशी में बने स्पोर्ट्स के जूते, स्लीपर व महिलाओं के अंडर गारर्मेंटस बरामद किये गये.
भारतीय बाजार में जब्त किये गये सामानों की कीमत 1,01,68,279 रुपये है. बताया कि सभी सामान कस्टम एक्ट के तहत जब्त किये गये हैं. एयरपोर्ट थाने की पुलिस मामले की छानबीन रही है.
