13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में भाजपा ने विकल्प के रूप में पहचान बनायी : दिलीप

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने महेशतला उपचुनाव में दूसरा स्थान पाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस नतीजे से यह साफ हो गया है कि बंगाल के लोग विकल्प के रूप मे भाजपा को पसंद करने लगे हैं. यह नतीजा जाहिर करता है कि आनेवाले दिनों में भाजपा तृणमूल […]

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने महेशतला उपचुनाव में दूसरा स्थान पाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस नतीजे से यह साफ हो गया है कि बंगाल के लोग विकल्प के रूप मे भाजपा को पसंद करने लगे हैं. यह नतीजा जाहिर करता है कि आनेवाले दिनों में भाजपा तृणमूल कांग्रेस की जगह लेगी.
उन्होंने कहा कि माकपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़कर भी दूसरा स्थान हासिल नहीं कर पायी. इस गठबंधन को जितना वोट मिले हैं, उससे ज्यादा वोट भाजपा की झोली में आयी है. अब यह साफ हो गया है कि तृणणूल कांग्रेस का विकल्प कोई है, तो वह है भाजपा. लिहाजा अब आनेवाले किसी भी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा का सीधा मुकाबला होगा. लोग भाजपा को ही चुनेंगे.
दिलीप घोष ने स्वीकार किया कि महेशतला में उनकी पार्टी का संगठन कमजोर था. बावजूद इसके लोगों ने भाजपा में भरोसा जताया. हालांकि यहां पर असल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक भूमिका में थे. जो नतीजा इसके पहले था, उसमें कोई फेरबदल नहीं हुआ. परिर्वतन हुआ है, तो वह है लोगों के भरोसे का और वह भाजपा के प्रति है. उन्होंने कहा कि इसके पहले हम चुनाव में वहां पर 14 हजार वोट पाये थे.
अब अचानक यह उम्मीद करना बेमानी होगी कि भाजपा को 80-90 हजार वोट मिल जायेगा. हालांकि विपक्ष का पूरा वोट हमें नहीं मिला है. लेकिन शुरुआत तो हो गयी है. इस विरोधी वोट बैंक को भाजपा के पाले में लाना ही हमारा मुख्य मकसद है. हालांकि अभी तक जहां भी उप चुनाव हुआ है, वहां पर भाजपा का संगठन कमजोर था.
बावजूद इसके भाजपा नंबर दो पर रही. जिन जगहों पर सांगठनिक रूप से हम कमजोर रहे हैं, वहां पर भी भाजपा नंबर दो रही. अब हमें अपनी कमजोरी को दूर करते हुए पहले नंबर पर आने के लिए लड़ाई करनी होगी. जून महीने में हालात बदलेंगे. लंबे अर्से से माकपा और कांग्रेस में रहकर तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार को सह रहे लोग जहां भाजपा में शामिल होंगे. वहीं, दूसरी ओर अल्पसंख्यक समुदाय का एक बड़ा हिस्सा भाजपा के साथ आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें