23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने के लिए हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगी मदद

शांतिनिकेतन (वीरभूम) : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज शांतिनिकेतन में अपने संबोधन में कहा कि रोहिंग्या को हमने अपने देश में पनाह दी है. उन्होंने कहा कि हमने एेसा मानवता के आधार पर किया है. हमलोग चाहते हैं कि वे जितना जल्द हो सके अपने देश लौट जायें. उन्होंने भारत से आग्रह किया […]

शांतिनिकेतन (वीरभूम) : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज शांतिनिकेतन में अपने संबोधन में कहा कि रोहिंग्या को हमने अपने देश में पनाह दी है. उन्होंने कहा कि हमने एेसा मानवता के आधार पर किया है. हमलोग चाहते हैं कि वे जितना जल्द हो सके अपने देश लौट जायें. उन्होंने भारत से आग्रह किया वह इस मुद्दे पर म्यांमार से वार्ता में उनकी मदद करें ताकि रोहिंग्या अपने देश वापस जायें. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और बांग्लादेश सहयोग एवं आपसी समझ से जुड़े दो अलग देश हैं.

मोदी ने विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विश्वविद्यालय के कुलपति सबुज काली सेन के साथ मंच साझा किया. प्रधानमंत्री ने कहा , ‘ भारत और बांग्लादेश दो अलग देश हैं जो सहयोग एवं आपसी सहयोग से जुड़ें हैं. चाहे उनकी संस्कृति हो या लोकनीति , दोनों देशों के लोग एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं.’ मोदी ने कहा कि बांग्लादेश भवन इसका एक उदाहरण है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के आचार्य मोदी ने शेख हसीना के साथ बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया , जो ‘ भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है.’ इस परिसर में भवन का निर्माण बांग्लादेश ने किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शांतिनिकेतन के विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए कोलकाता पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बांग्लादेश भवन का उद्‌घाट किया. इससे पहले दीक्षांत समारोह में उन्होंनेछात्रोंको संबोधित करते हुए कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यहांआने का सौभाग्य मिला, यह गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की धरती है और मुझे यहां के कण-कण में उनकी उपस्थिति महसूस हुई. उन्होंने छात्रों से यहां पानी की कमी के लिएमाफी मांगी. उन्होंने कहा कि मैं यहां का चासंलर हूं इसलिए इस अव्यवस्था के लिएमैं भी जिम्मेदार हूं. डिग्री लेने वाल विद्यार्थियोंको पीएम मोदी ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि गुरुदेव यह चाहते थे कि पूर्व और पश्चिम की शिक्षा एक साथ इस विश्वविद्यालय में दी जाये.

#WATCH Live from West Bengal: PM Narendra Modi speaking at the convocation of Visva Bharati University in #Santinikhttps://t.co/3KTTVr6rIF

— ANI (@ANI) May 25, 2018

एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केसरीनाथ त्रिपाठी ने किया.

इस समारोह में भाग लेन के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी कोलकाता पहुंचीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे यहां मुलाकात की. दोनों देश के प्रधानमंत्री आज यहां बांग्लादेश भवन का उद्घाटन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें