27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में 25 यात्री बीमार

कोलकाता/खड़गपुर : पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में विषाक्त खाना खाने से 25 यात्री बिमार हो गये. घटना के बाद गुस्साये यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. उधर घटना की जानकारी होते ही महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बुधवार सुबह ट्रेन के खड़गपुर स्टेशन पहुंचने के बाद […]

कोलकाता/खड़गपुर : पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में विषाक्त खाना खाने से 25 यात्री बिमार हो गये. घटना के बाद गुस्साये यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. उधर घटना की जानकारी होते ही महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बुधवार सुबह ट्रेन के खड़गपुर स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों को खड़गपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया.जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 5.45 बजे पुरी स्टेशन से पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 475 यात्रियों को लेकर रवाना हुई. ट्रेन के भुवनेश्वर स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को नाश्ता परोसा गया. ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों ने नाश्ता किया, लेकिन तभी सी-2 में मौजूद यात्रियों ने पेट में दर्द होने की शिकायत की.
सभी ने सोचा तबीयत खराब होगी, लेकिन देखते-देखते कई यात्रियों ने पेट-दर्द व चक्कर आने की शिकायत ट्रेन अटेनडेंट से की. इसके बाद ट्रेन में उल्टी-दस्त का सिलसिला शुरू हो गया. एक के बाद एक कई यात्रियों ने उल्टी, दस्त और बेचैनी के साथ सिर में दर्द होने की शिकायत की. बालेश्वर स्टेशन आने तक ट्रेन में हाहाकार मचा हुआ था. सभी बेसिन व बाथरूम की तरफ भाग रहे थे. बीमार होनेवालों में पुरुष, महिलाएं और बुजुर्गों के साथ कई बच्चे भी शामिल हैं.
बालेश्वर स्टेशन प्रशासन ने घटना की सूचना खड़गपुर रेलवे स्टेशन को दी. रेलवे प्रशासन हरकत में आया. ट्रेन के आने से पहले खड़गपुर स्टेशन पर रेलवे के डॉक्टरों की टीम पहुंच गयी. इस दौरान प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था स्टेशन पर कर ली गयी.
ट्रेन के खड़गपुर स्टेशन पर पहुंचते ही गंभीर रूप से बीमार 12 यात्रियों को खड़गपुर मुख्य रेलवे अस्पताल में भेज दिया गया, जबकि कम बीमार यात्रियों को ट्रेन में ही डॉक्टरों ने उपचार किया. जरूरत के अनुसार, यात्रियों को दवाइयां दी गयीं. यात्रियों के इलाज के कारण पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे खड़गपुर स्टेशन पर खड़ी रही. प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेन को आधे घंटे देरी से हावड़ा के लिए रवाना कर दिया गया.
ट्रेन में सवार सी-2 के यात्रियों का आरोप था कि नाश्ता करने के बाद ही सभी यात्री बीमार होने लगे थे. उधर हावड़ा स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के पहुंचने पर हावड़ा मंडल के डॉक्टरों ने अटेंड किया और जरूरत के अनुसार यात्रियों को दवाइयां वितरित की गयीं. उधर घटना की पुष्टि करते हुए खड़गपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों का आवश्यकता के अनुसार इलाज चल रहा है.
घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं. पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के 15 यात्री के पैंट्री कार का खाना खाकर बीमार होने की सूचना मिली थी. ट्रेन के खड़गपुर स्टेशन पर पहुंचते ही डीआरएम और वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर पहुंचे. इस दौरान यात्रियों का आवश्यक उपचार किया गया, जिनकी तबीयत ज्यादा खराब थी, उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस में आइआरसीटीसी-साउथ सेंट्रल सर्कल की कैटरिंग व्यवस्था है. घटना के बाद आइआरसीटीसी अधिकारियों ने खाने का सैंपल जांच के लिए ले लिया है. पैंट्री कार मैनेजर पर कार्रवाई हो रही है. घटना के बाद आइआरसीटीसी मैनेजर को ट्रेन से उतार लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें