कोलकाता : कोलकाता सोमवार की सुबह एक दुर्लभ हृदय प्रत्यारोपण की सर्जरी का गवाह बना. कोलकाता के निजी अस्पताल फोर्टिस में पूर्वी व उत्तर पूर्वी भारत का पहला हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी की गयी. दुर्घटना के बाद ब्रेन डेथ करार दिये गये दानकर्ता के हृदय को बेंगलुरु से चार्टेड विमान से सुबह साढ़े 11.30 कोलकाता लाया गया और कोलकाता हवाई अड्डे से लेकर इएम बाइपास स्थित फोर्टिस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, जिसमें दानकर्ता के हृदय को विशेष एंबुलेंस की मदद से एयरपोर्ट से अस्पताल की 18 किलोमीटर की दूरी मात्र 22 मिनट में पहुंचायी गयी. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल तक हृदय लाने की व्यवस्था विधान नगर आयुक्त और कोलकाता पुलिस ने संयुक्त रूप से की थी. बताया जा रहा है कि मरीज झारखंड के देवघर जिले का रहने वाला है.
Advertisement
कोलकाता में हुआ दुर्लभ हार्ट ट्रांसप्लांट, चार्टर विमान से लाया गया हृदय, झारखंड के मरीज की बची जान
कोलकाता : कोलकाता सोमवार की सुबह एक दुर्लभ हृदय प्रत्यारोपण की सर्जरी का गवाह बना. कोलकाता के निजी अस्पताल फोर्टिस में पूर्वी व उत्तर पूर्वी भारत का पहला हृदय प्रत्यारोपण सर्जरी की गयी. दुर्घटना के बाद ब्रेन डेथ करार दिये गये दानकर्ता के हृदय को बेंगलुरु से चार्टेड विमान से सुबह साढ़े 11.30 कोलकाता लाया […]
अस्पताल पहुंचने के बाद 30 विशेष डॉक्टरों की एक टीम सर्जरी ने डॉ. तापस रॉयचौधरी और डॉ एआर मंदानार की अगुवाई में कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित 40 वर्षीय दिलचंद सिंह का ऑपरेशन किया तथा हृदय का प्रत्यारोपण किया, हालांकि आरंभ में सर्जरी के लिए तीन घंटे का समय बताया गया था, लेकिन मात्र डेढ़ घंटे में ही सर्जरी पूरी गयी. डॉक्टर सर्जरी को सफल बता रहे हैं. हृदय प्रत्यारोपण के बाद दिलचंद सिंह फिलहाल अस्पताल के इनटेंसिव केयर यूनिट में है तथा सर्जरी के बाद डॉक्टर उसकी शारीरिक स्थिति को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एक सड़क दुर्घटना में बेंगलुरु के वरुण बीके (21) की मौत हो गयी थी. डॉक्टरों ने उसे शनिवार को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था.
इसके बाद मृतक के परिवार के सदस्यों ने उसके हृदय को दान की इच्छा जतायी. अस्पताल के प्रबंधन ने तुरंत चेन्नई के मल्हार फोर्टिस अस्पताल से संपर्क किया लेकिन उस वक्त वहां कोई जरूरतमंद नहीं था. उसके बाद तुरंत कोलकाता के फोर्टिस अस्पताल से संपर्क साधा गया. यहां भर्ती दिलचंद सिंह गंभीर रूप से कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित थे. दानकर्ता और दिलचंद का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव निकला. उसके बाद डॉक्टरों ने ह्रदय प्रत्यारोपण करने का निर्णय लिया. उसके बाद दोनों राज्यों व दोनों शहरों के पुलिस से संपर्क साधा गया और पूरी व्यवस्था की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement