10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनाक्रोश से बचने के लिए अराबुल की गिरफ्तारी – सूर्यकांत

कोलकाता : भांगड़ हिंसा के विरोध में शनिवार को महानगर के मौलाली मोड़ से धर्मतल्ला स्थित लेनिन मूर्ति तक रैली निकाली गयी. रैली में राज्य में वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, भाकपा (माले) के प्रदेश सचिव पार्थ घोष, भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य कार्तिक पाल, फाॅरवर्ड […]

कोलकाता : भांगड़ हिंसा के विरोध में शनिवार को महानगर के मौलाली मोड़ से धर्मतल्ला स्थित लेनिन मूर्ति तक रैली निकाली गयी. रैली में राज्य में वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, भाकपा (माले) के प्रदेश सचिव पार्थ घोष, भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य कार्तिक पाल, फाॅरवर्ड ब्लाॅक के वरिष्ठ नेता नरेन चटर्जी, दिवाकर भट्टाचार्य समेत अन्य कई नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.
रैली के दौरान माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा ने आरोप लगाया है कि भांगड़ में हुई घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता अराबुल इस्लाम को जनाक्रोश से बचाने के लिए ही गिरफ्तार किया गया. साथ ही उन्होंने घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अराबुल को गिरफ्तार करने के कथित आदेश पर सवाल उठाया है. राज्य में पंचायत चुनाव को केंद्र कर पूरे राज्य में हिंसा का दौर जारी है.
यह क्रम नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के साथ ही शुरू हुआ. करीब 452 माकपा नेता व कार्यकर्ता हमले के शिकार हुए. इधर, भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता कार्तिक पाल ने कहा कि किसानों के आंदोलन को सामने रख तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आयी. आरोप के अनुसार सत्ता में आने के बाद सत्तारूढ़ दल किसानों की हित की बात भूल गयी. भांगड़ में हाफिजुल की हत्या इसी बात का उदाहरण है. उक्त घटना ने इस बात को भी साबित कर दिया है कि राज्य में लोगों के अधिकारों का हनन करने की कोशिश लगातार जारी है.
गिरफ्तारी छलावा : दिलीप
वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अराबुल इस्लाम की गिरफ्तारी महज लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए हुई है. असली अपराधी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता इस बात को समझ चुकी है. वक्त आने पर वह जवाब देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें