13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. थमा प्रचार, कल डाले जायेंगे वोट

ग्वालपोखर/कोलकाता : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को अपराह्न तीन बजे प्रचार थम गया. सोमवार को मतदान होगा. उधर, उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर एक नंबर ब्लॉक की पांजीपाड़ा ग्राम पंचायत के इब्राहिमपुर में तृणमूल के साथ वाम मोर्चा के संघर्ष में एक तृणमूल समर्थक की मौत हो गयी और ग्राम पंचायत प्रत्याशी के […]

ग्वालपोखर/कोलकाता : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को अपराह्न तीन बजे प्रचार थम गया. सोमवार को मतदान होगा. उधर, उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर एक नंबर ब्लॉक की पांजीपाड़ा ग्राम पंचायत के इब्राहिमपुर में तृणमूल के साथ वाम मोर्चा के संघर्ष में एक तृणमूल समर्थक की मौत हो गयी और ग्राम पंचायत प्रत्याशी के पति घायल हो गये है.
शुक्रवार रात में ही सीपीएम प्रत्याशी के पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप को झूठा बताते हुए सीपीएम प्रत्याशी ने अपने ऊपर हमले व पुलिस अत्याचार का आरोप लगाया है. शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे ग्वालपोखर 1 नंबर ब्लॉक के पांजीपाड़ा के इब्राहिमपुर इलाके में मंत्री गुलाम रब्बानी की सभा थी.
सभा के अंत में उसी रास्ते पर फॉरवर्ड ब्लॉक की एक रैली निकाली गयी. तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रैली के दौरान वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला कर दिया. घटना में मोहम्मद महाजिर नामक एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांजीपाड़ा इब्राहिमपुर 13 नंबर ग्राम संसद की तृणमूल प्रत्याशी आसीमा बेगम के पति मोहम्मद सब्बीर घायल हो गये हैं. मोहम्मद सब्बीर इस्लामपुर महकमा अस्पताल में चिकित्साधीन हैं.
प्रचार में ताकत झोंकी: इस बीच, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सभी जरूरी इंतजाम किये हैं. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं. इस संबंध में पुलिस ने आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है. दूर-दराज के इलाकों में मतदानकर्मियों के साथ ही सुरक्षा बलों के जवान भी पहुंच गये हैं.
शनिवार को कई जगहों पर राज्य सुरक्षा बलों और रैफ की ओर से रूट मार्च किया गया. मतदान केंद्रों के पास वाली सड़क मार्गों पर वाहनों की तलाशी ली गयी. इधर, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ वाले इलाकों के स्थानीय थानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. मतदान के लिए 20 स्पेशल आब्जर्वर रहेंगे जबकि आब्जर्वरों की संख्या 170 है.
राज्य चुनाव आयोग ने मतदान की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए रविवार को कंट्रोल रूम खोलेगा. पंचायत चुनाव में वोटर आइडी के अलावा मान्य अन्य पहचान पत्रों में आधार कार्ड भी शामिल है. इसके अलावा विकल्प के तौर पर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य सरकार के कर्मचारियों की फोटो संलग्न पहचान पत्र, बैंक-पोस्ट ऑफिस का फोटो संलग्न पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, संबंधित विभाग द्वारा जारी एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट, फोटो संलग्न आर्म्स लाइसेंस, फोटो संलग्न फिजिकल डिशेबल सर्टिफिकेट और बीड़ी मजदूर पहचान पत्र भी मान्य है. आयोग सूत्रों के अनुसार, रविवार तक मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच जायेंगे.
दार्जिलिंग व कालिम्पोंग को छोड़कर 20 जिलों में 14 मई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
  • पुनर्मतदान की स्थिति में 16 मई को वोट पड़ेंगे
  • मतगणना 17 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी
  • ब्लॉक स्तर पर 330 केंद्रों पर मतगणना होगी
  • 21 मई को चुनाव की पूरी प्रक्रिया होगी समाप्त
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel