19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पार्षद सह टीएमसी समर्थक के घर और होटल में छापेमारी : 9 लाख रुपये, पिस्टल व जेवरात बरामद

बराकर : बराकर स्थित रामनगर निवासी तथा पूर्व पार्षद सह टीएमसी समर्थक कपिल मंडल के निवास तथा कल्याणेश्वरी स्थित होटल में बुधवार की सुबह आठ बजे से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा आयकर विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी की. घंटों दोनों स्थानों पर जांच चलती रही. जांच अधिकारियों ने इस संबंध में आधिकारिक रूप […]

बराकर : बराकर स्थित रामनगर निवासी तथा पूर्व पार्षद सह टीएमसी समर्थक कपिल मंडल के निवास तथा कल्याणेश्वरी स्थित होटल में बुधवार की सुबह आठ बजे से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा आयकर विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी की. घंटों दोनों स्थानों पर जांच चलती रही. जांच अधिकारियों ने इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. हालांकि छापेमारी के दौरान नौ लाख रुपया नगद तथा नाइन एमएम पिस्टल , 10 राउंड कारतूस आिद बरामद होने की पुष्टि की गयी है. उन्हें पुलिस की हिफाजत में रखा गया है. देर संध्या तक जांच जारी थी.
जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि कपिल मंडल के विरुद्ध शिकायत पत्र मिली थी. उसी शिकायत पत्र के आलोक मे यह छापामारी की गई है. हालांकि शिकायत मे क्या आरोप है, यह बताने से उन्होंने इंकार कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह ही विभिन्न वाहनों पर सवार होकर अधिकारी उनके आवास तथा होटल पर पहुंचे. वे सेल की रामनगर कोलियरी के सुरक्षा विभाग में भी कार्यरत हैं. पहले तो स्थानीय निवासियों की समझ में ही नहीं आया कि किस विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की है. किसी भी व्यक्ति को घर या होटल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था. होटल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
जांच अधिकारियों ने संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की मांग की. इसके बाद श्री मंडल को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. दोनों स्थानों पर जांच चलती रही. उन्होंने बताया कि जांच लंबी चलेगी. उनके पास से नौ लाख रूपये, नाइन एमएम की पिस्टल व कारतूस तथा भारी मात्रा में आभूषण बरामद होने के साथ ही संपत्ति से जुड़े दर्जनों दस्तावेज बरामद होने के दावे किये गये हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि बरामद पिस्टल लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी.
मालूम हो कि वर्ष 2009 मे श्री मंडल ने तत्कालीन कुल्टी नगर पालिका के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे पार्षद का चुनाव जीता था. फिलहाल वह सेल ग्रोथ स्थित रामनगर कोलयरी में गार्ड के रूप मे कार्यरत है. कपिल मंडल ने बताया कि गांव के दो ब्यक्तियों ने अपनी बेटी की शादी के लिए उन्हें पांच-पांच लाख रुपये रखने के लिए दिये थे. उन्होंने बताया कि उनकी सर्विस से 1.20 लाख रूपये तथा 80 हजार घर में थे. उन्होंने कहा कि वे नियमित रूप से आयकर का भुगतान करते हैं. उन्हे बदनाम करने के लिए साजिश के तहत छापेमारी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें