फुलबागान में बन रहे सुभाष सरोवर मेट्रो स्टेशन के पास रविवार दोपहर की घटना
फुलबागान थाना पुलिस के साथ बम स्क्वाड ने चलाया तलाशी अभियान
घटनास्थल से मिले डिब्बे के अंदर मौजूद वस्तु की विशेषज्ञ कर रहे जांच
कोलकाता : फुलबागान में निर्माणाधीन सुभाष सरोवर मेट्रो स्टेशन के पास बम होने की सूचना से रविवार दोपहर में सनसनी फैल गयी. पुलिस के मुताबिक, लालबाजार में 100 नंबर पर किसी ने फोन कर निर्माणाधीन स्टेशन के पास बमनुमा वस्तु रखे होने की जानकारी दी. इसकी सूचना तुरंत फुलबागान थाने की पुलिस को दी गयी. डॉग स्क्वायड और बम निरोधी दस्ता भी मौके पर पहुंचे. निर्माणाधीन स्टेशन के आसपास काफी तलाशी के बाद पुलिसकर्मियों को एक गोल डिब्बा मिला.
बम निरोधी दस्ते की टीम ने जब उस डिब्बे को कब्जे में लेकर उसे खोला तो अंदर से कुछ पावडर की तरह वस्तु व कुछ कपड़े देखे गये. हालांकि डिब्बे में रखी वस्तु क्या है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. लैब में भेजकर डिब्बे में मौजूद वस्तु की जांच की जा रही है.
प्राथमिक जांच में पुलिस को अंदेशा है कि यह पुराना हैंड ग्रेनेड से मिलता-जुलता वस्तु हो सकता है. लेकिन काफी पुराना होने की वजह से इसमें नुकसान पहुंचाने की क्षमता नहीं है. पुलिस की तरफ से मेट्रो साइट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से इसका भी पता लगाया जा रहा है कि इस डिब्बे को कौन लाकर रखा होगा. इधर, कंस्ट्रक्शन साइट में काम करनेवाले मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है.
