कोलकाता : कमरे में पंखे से लगे लोहे के रॉड के सहारे बंधी रस्सी पर गीला कपड़ा डालने के दौरान एक महिला बिजली के स्पर्श में आ गयी. इधर मां की चीख को सुन कर उसे बचाने गया बेटा भी मां की शरीर से चिपक गया. दोनों को आसपास के लोगों की मदद से एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना हरिदेवपुर इलाके के शरत चंद्र रोड में रविवार दोपहर दो बजे के करीब घटी. मृत मां की पहचान पुष्पा सामंत (40) के रूप में हुई है, जबकि बेटे का नाम मनोजीत सामंत (16) बताया गया है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि पुष्पा कमरे में पंखे के ऊपर लोहे के रॉड में रस्सी बांधी थी. वह रस्सी कमरे से बाहर बांधी गयी थी. उसी रस्सी में वह रोजाना कपड़े सुखाया करती थी. रविवार दोपहर को भी वह उस रस्सी पर कपड़े सुखाने गयी थी, लेकिन गीली रस्सी में करंट आ जाने से पुष्पा बिजली की चपेट में आ गयी. उसकी चीख सुनकर कमरे में मौजूद छोटा बेटा मनोजीत मां को बचाने गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया.
दोनों को अचेत हालत में एमआर बांगुर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को पता चला कि पुष्पा का पति लंकेश्वर सामंत रिक्शाचालक है. घटना के समय बड़ा बेटा व पति दोनों बाहर थे. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
