7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकता : नयी चेतावनी 1 सितंबर, 2018 से प्रभावी, तंबाकू उत्पाद के पैकेटों पर होगा तंबाकू छोड़ो नंबर

कोलकता : केंद्र सरकार ने तंबाकू की लत को छोड़नेवालों के लिए तंबाकू छोड़ो नंबर (क्विटलाइन नंबर) जारी किया है. तंबाकू उत्पाद बनाने और बिक्री करनेवालीं कंपनियों के लिए तंबाकू के पैकेट पर क्विट लाइन नंबर 1800-11-2356 लिखना अनिवार्य होगा. नयी चेतावनी 1 सितंबर, 2018 से प्रभावी होगी. तीन अप्रैल को अधिसूचना जारी वॉयज आॅफ […]

कोलकता : केंद्र सरकार ने तंबाकू की लत को छोड़नेवालों के लिए तंबाकू छोड़ो नंबर (क्विटलाइन नंबर) जारी किया है. तंबाकू उत्पाद बनाने और बिक्री करनेवालीं कंपनियों के लिए तंबाकू के पैकेट पर क्विट लाइन नंबर 1800-11-2356 लिखना अनिवार्य होगा.

नयी चेतावनी 1 सितंबर, 2018 से प्रभावी होगी.

तीन अप्रैल को अधिसूचना जारी

वॉयज आॅफ टोबैको विक्टिम्स (वीओटीवी) व नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ सौरभ दता ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीन अप्रैल, 2018 को जारी अधिसूचना में कहा है कि तंबाकू पैकेटों के 85 प्रतिशत हिस्से में चेतावनी होगी, जिसमें तंबाकू उपयोग के स्वास्थ्य पर पड़नेवाले प्रभाव और तंबाकू सेवन की लत को छोड़नेवालों के लिए तंबाकू छोड़ो नंबर (क्विट लाइन नंबर) लिखना होगा.

अधिसूचना के अनुसार अब तंबाकू के हर उत्पाद के पैकेट पर तंबाकू से कैंसर होता है और तंबाकू के कारण दर्दनाक मौत हेाती है के संदेश के साथ तंबाकू छोड़ो नंबर (क्विट लाइन नंबर) 1800-11-2356 लिखा होगा.

पैकेटों पर लिखना होगा क्विट लाइन नंबर 1800-11-2356

भारत में हर साल कैंसर से 12 लाख मौतें

टाटा मेमोरियल अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ पंकज चतुर्वेदी के अनुसार : भारत में तंबाकू के उपयोग के कारण हर साल करीब 12 लाख मौतें होती हैं.

गैर-प्रसारी रोग (एनसीडी) का लगभग 40 प्रतिशत कैंसर, हृदय-नाड़ी रोगों और फेफड़ों के विकारों सहित सीधे तौर पर तंबाकू के सेवन के कारण होते हैं. भारत में लगभग 50 प्रतिशत कैंसर तंबाकू से होता है और नौ प्रतिशत मौखिक कैंसर के रोगी इलाज के 12 महीने के भीतर मर जाते हैं.

डॉ पंकज चतुर्वेदी उस समिति का के भी सदस्य हैं, जिसने तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर चेतावनी लिखने को अंतिम रूप दिया है. इस संबध हेल्थ फांउडेशन (एसएचएफ) के ट्रस्टी संजय सेठ ने कहा कि यह अधिसूचना जारी होने के बाद महत्वपूर्ण यह है कि तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर तंबाकू छोड़ो नंबर (क्विट लाइन नंबर-1800112356) की छपाई उपयोगकर्ताओं को तंबाकू छोड़ने में सहायता करेगा.

सचित्र चेतावनी व नंबर से तंबाकू सेवन पर लगेगी लगाम

केंद्र सरकार ने ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे रिपोर्ट 2017 के परिणामों को देखकर तंबाकू छोड़ो नंबर (क्विट लाइन नंबर) को शुरू किया है. इस सर्वे में 62 प्रतिशत सिगरेट पीनेवालों, 54 प्रतिशत बीड़ी पीनेवालों और 46 प्रतिशत धुएं रहित तंबाकू उत्पादों के उपयोगकर्ताओं ने तंबाकू उत्पादों पर सचित्र चेतावनी लेबल देखकर छोड़ने का सोचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें