हावड़ा : खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि भाजपा बच्चों के हाथ में हथियार देकर जो गंदी राजनीति कर रही है, राज्य की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. भाजपा नेताओं को अगर हिम्मत है, तो वह अपने बच्चों के हाथों में हथियार देकर दिखायें. आर्थिक रूप से तंग बच्चों को लालच देकर उनके हाथों में हथियार सौंपा जा रहा है. वह अपने बच्चों को हथियार क्यों नहीं थमाते हैं. बंगाल में जो भाजपा कर रही है, वो सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं है.
Advertisement
बोले खेल राज्य मंत्री – हिम्मत है तो अपने बच्चों के हाथ में हथियार दें भाजपा नेता
हावड़ा : खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि भाजपा बच्चों के हाथ में हथियार देकर जो गंदी राजनीति कर रही है, राज्य की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. भाजपा नेताओं को अगर हिम्मत है, तो वह अपने बच्चों के हाथों में हथियार देकर दिखायें. आर्थिक रूप से तंग बच्चों को लालच देकर […]
भाजपा और आरएसएस के पास बहुत पैसा है. इसी कारण वह दिल्ली से बस, ट्रेन और ट्रकों से झंडा भेज रहे हैं, लेकिन वह झंडा यहां धरा का धरा रह जायेगा. बंगाल में एक ही झंडा चलता है, और वह झंडा है, मां, माटी मानुष का. 2019 में होनेवाले चुनावों में भाजपा अपना झंडा भी नहीं लगा पायेगी. श्री शुक्ला ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा को अपनी आैकात का पता चल जायेगा. तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में समूचे राज्य में विकासमूलक कार्य हुआ है. राज्य की जनता यह देख रही है. समय आने पर भाजपा को पता चल जायेगा.
डेरेक ने कटाक्ष किया
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओब्रायन ने एक बयान जारी करके कहा कि भाजपा का एक केंद्रीय मंत्री एक दलित को आवार कुत्ता कहता है और दूसरा केंद्रीय मंत्री एक और दलित को सरेआम जिंदा चमड़ा खिंच लेने की धमकी देता है. लिहाजा आप भाजपा के इस तरह के संघी मंत्रियों से क्या उम्मीद कर सकते हैं. उनका इशारा भाजपा के दलीत प्रेम की ओर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement