13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वे: गुड गवर्नेंस में कोलकाता देश में दूसरे स्थान पर

नेशनल कंटेंट सेल भारत के शहर कछुए की गति से सुधार कर रहे हैं. देश के 23 शहरों का स्कोर 3 से 5.1 के बीच है, जबकि वैश्विक मानक स्कोर 8.8 है. विश्व के दो देश न्यू यॉर्क और लंदन ही इस मानक को पूरा कर पाते हैं. यह कहना है बेंगलुरु की संस्था जनाग्रह […]

नेशनल कंटेंट सेल

भारत के शहर कछुए की गति से सुधार कर रहे हैं. देश के 23 शहरों का स्कोर 3 से 5.1 के बीच है, जबकि वैश्विक मानक स्कोर 8.8 है. विश्व के दो देश न्यू यॉर्क और लंदन ही इस मानक को पूरा कर पाते हैं. यह कहना है बेंगलुरु की संस्था जनाग्रह सेंटर फॉर सिटीजनशिप एंड डेमोक्रेसी का.

संस्था की ओर से जारी ‘एनुअल सर्वे ऑफ इंडियाज सिटी सिस्टम्स’ के पांचवें संस्करण में यह बात कही गयी है. संस्था भारतीय शहरों में कानून, नीतियों और संस्थागत क्रियाकलापों के माध्यम से गवर्नेंस पर अपनी रिपोर्ट जारी करती है. रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में शामिल 23 शहरों में से आधे शहर देश की जनसंख्या का पांचवां हिस्सा है, लेकिन ये इतना भी कर संग्रह नहीं कर पाते जिससे कि म्यूनिसिपल कर्मचारियों को सैलरी दी जा सके. देश में म्यूनिसिपल कर्मचारियों की एक तिहाई सीटें खाली है. म्यूनिसिपल कमिश्नर का औसत कार्यकाल 10 महीने है. कोलकाता में म्यूनिसिपल कमिश्नर का कार्यकाल जहां एक साल है, वहीं मुंबई में दो साल तक कमिश्नर एक जगह पर टिक पाते हैं.

ग्रीन व क्लीन सिटी बन रहा कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के साढ़े छह वर्ष के शासन काल में कोलकाता ग्रीन व क्लीन सिटी में तब्दील हो रहा है. मूलभूत सुविधाओं के विकास के तहत न्यूटाउन इलाके में इको पार्क विकसित किया गया है. गार्डेनरीच व परमा फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया तथा शीघ्र ही दक्षिणेश्वर में स्काइवाक का उद्घाटन होगा. न्यूटाउन में कोलकाता गेट वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है तथा पोइला बैशाख को इसका उद्घाटन किया जायेगा. कोलकाता को ग्रीन व क्लीन सिटी में तब्दील करने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार ने मूलभूत सुविधा विकास के लिए 12 विशेष परियोजनाओं को मंजूरी दी है. विशेष कॉरिडोर के निर्माण के लिए 6195 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसके तहत बीटी रोड के टाला से डनलप तक छह लेन का एलेवेटेड कॉरिडोर, एजेसी बोस रोड के मानिकतला क्रॉसिंग पर 1.80 किलोमीटर का फ्लाइओवर, गणेशचंद्र एवेन्यू-न्यू मार्केट से एमजी रोड क्रॉसिंग तक फ्लाइओवर, जैसोर रोड एवं वीआइपी के बीच एलेवेटेड कॉरिडोर तथा उल्टाडांगा से दमदम पार्क के बीच फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel