कोलकाता : यूजीसी की ओर से फिर से पश्चिम बंगाल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में रैंगिग को लेकर जागरूकता अभियान तेज करने के लिए कहा गया है. इसमें राज्य के जिन कॉलेजों के होस्टल सक्रिय रूप से चल रहे हैं, वहां एंटी-रैगिंग स्कवायड नये सिरे से बनाने के लिए कमेटी गठित की गयी है.
यूजीसी की गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए इसकी तैयारी करने के लिए अभी से ही संस्थानों को सूचित किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ सामान्य कॉलेजों में भी एंटी-रैगिंग स्कवायड व कमेटियां बनायी गयी हैं.
ये कमेटियां काफी समय से सक्रिय नहीं हैं. इन कमेटियों को फिर से नयी रणनीति के साथ काम करने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही कॉलेज के डीन, वार्डेन व छात्र प्रतिनिधि के सहयोग से एंटी रैगिंग स्कवायड नये सिरे से गठित किये जायेंगे. संस्थानों में स्वच्छ परिवेश बनाये रखने के लिए देश के सभी संस्थानों को सतर्क किया जा रहा है. इसके लिए कुछ कॉलेजों में जेइइ की परीक्षा से पहले ही कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. साथ ही एंटी-रैगिंग पोस्टर व बैनर लगाकर जागरूकता फैलाने के लिए सुझाव दिया गया है.