9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Terrorist Module: सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल मामले में एक और गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता

Terrorist Module: जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने शनिवार को 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शहर के बटमालू इलाके के निवासी तुफैल नियाज भट के रूप में हुई है. उसे 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है.

Terrorist Module: अक्टूबर के मध्य में नौगाम के बनपोरा में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमेकी देने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में श्रीनगर पुलिस द्वारा जांच शुरू करने के बाद पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.

ऐसे हुआ था गिरोह का भंडाफोड़, 2900 किलोग्राम विस्फोटक हुआ था जब्त

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ जीवी संदीप चक्रवर्ती ने व्यक्तिगत रूप से जांच का नेतृत्व किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले तीन संदिग्धों (आरिफ निसार डार उर्फ ​​साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ ​​शाहिद) को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद मौलवी इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया. वह पूर्व पैरा-मेडिक था और अब इमाम है. उसने कथित तौर पर पोस्टर मुहैया कराए थे और चिकित्सकों को कट्टरपंथी बनाया था. जांचकर्ता फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंचे. वहां डॉ मुजफ्फर गनई और डॉ शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया और 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की गई.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel