Terrorist Module: अक्टूबर के मध्य में नौगाम के बनपोरा में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमेकी देने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में श्रीनगर पुलिस द्वारा जांच शुरू करने के बाद पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ.
ऐसे हुआ था गिरोह का भंडाफोड़, 2900 किलोग्राम विस्फोटक हुआ था जब्त
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ जीवी संदीप चक्रवर्ती ने व्यक्तिगत रूप से जांच का नेतृत्व किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले तीन संदिग्धों (आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद) को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद मौलवी इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया. वह पूर्व पैरा-मेडिक था और अब इमाम है. उसने कथित तौर पर पोस्टर मुहैया कराए थे और चिकित्सकों को कट्टरपंथी बनाया था. जांचकर्ता फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंचे. वहां डॉ मुजफ्फर गनई और डॉ शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया और 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की गई.

