9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हल्दिया स्टेशन का पुनर्विकास

यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

कोलकाता. देशभर के महत्वपूर्ण स्टेशनों के साथ ही अब दूर-दराज स्थिति कसबों और उपनगरीय स्टेशनों को भी रेलवे विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजना पर काम कर रहा है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेलवे का अत्याधुनिकीकरण, कर मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में लगे हैं. यह एक दीर्घकालिक योजना है जिसके तहत पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के कुल 72 स्टेशन इस योजना के तहत विकसित किया जा रहा है. प्रत्येक स्टेशन के लिए विस्तृत योजनाएं तैयार की गयीं हैं. क्रमिक रूप से स्टेशनों का विकास कार्य किया जा रहा है. इस योजना का लक्ष्य स्टेशनों को अधिक स्वच्छ, आरामदायक और उपयोग में सुगम बनाना है. पूर्व मेदिनीपुर जिले का हल्दिया स्टेशन, जो यात्री एवं माल ढुलाई दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है, वर्तमान में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा हल्दिया स्टेशन के अत्याधुनिकीरण से पूर्व मेदिनीपुर जिले के लाखों रेल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और उनका जीवन आसान होगा. हल्दिया स्टेशन पांसकुड़ा-हल्दिया शाखा रेलखंड का टर्मिनल स्टेशन है. हल्दिया एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र और बंदरगाह नगर भी है. यह स्टेशन यात्रियों के आवागमन के साथ-साथ माल परिवहन के लिए भी महत्वपूर्ण है. खड़गपुर मंडल के अंतर्गत आने वाला हल्दिया एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र और बंदरगाह नगर भी है. वर्तमान में इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बड़े पैमाने पर पुनर्विकास कार्य किये जा रहे हैं. खड़गपुर मंडल के हल्दिया स्टेशन का पुनर्विकास यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी, साथ ही इससे क्षेत्र का तेजी से आर्थिक विकास होगा. स्टेशन के लिए विस्तृत योजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किया जा रहा है.

स्टेशन पर विकसित की जा रही अत्याधुनिक सुविधाएं : स्टेशन भवन का नवीनीकरण किया गया है. इसके साथ नया पार्किंग एरिया, नया सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय और शौचालय का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म शेल्टर और सतह में सुधार, नया प्रवेश एवं निकास द्वार, नया अग्रभाग ( फसाड ) एवं पोर्च बनाया गया है. परिसंचरण क्षेत्र का नवीनीकरण, वाटर कियोस्क, यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म पर बैठने की बेहतर व आरामदायक व्यवस्था, प्लेटफॉर्म शेल्टर और सतह में सुधार, नया प्रवेश एवं निकास द्वार, पेयजल बूथ, बुकिंग काउंटर, रैंप, पार्किंग जैसी सुविधाएं, उक्त सुविधाओं के साथ ही स्टेशन भवन को सजाने में स्थानीय कला-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए चित्र तैयार किये जा रहे हैं.

स्टेशन भवन बनाने में आम यात्रियों की सुविधा के साथ दिव्यांग यात्रियों की सुविधा को भी पुरा ख्याल रखा गया है. दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए टेक्सटाइल और ब्रेल संकेतक, दिव्यांगजन के लिए स्पेशल शौचालय और टिकट काउंटर तैयार किया जा रहा है. स्टेशन पर आने वाले माताओं और उनके नवजात की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में अलग से ही शिशु आहार कक्ष (बेबी फीडिंग रूम) भी तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel