22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED Raid: अनिल गोयल के तेतुलिया कोक प्लांट पहुंची इडी की टीम, कोयला कारोबारियों में दहशत

ED Raid in Dhanbad: शुक्रवार को बंगाल और झारखंड के 25 ठिकानों पर छापेमारी के अगले ही दिन शनिवार को इडी की टीम धनबाद के तेतुलिया कोक प्लांट पहुंच गयी. लगातार दूसरे दिन इडी की कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

ED Raid: धनबाद के 14 स्थानों पर शुक्रवार सुबह छह बजे शुरू हुई इडी की छापेमारी देर रात समाप्त हो गयी. जब्ती सूची और सामान व रुपए लेकर टीम लौट गयी. इसके बाद शनिवार सुबह इडी की एक टीम निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया कोक प्लांट, तेतुलिया पहुंची. कोल कारोबारी अनिल गोयल के इस प्लांट में करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों पर सवार होकर इडी की टीम पहुंची. टीम के साथ सीएमपीडीआइ और बीसीसीएल के अधिकारी भी शामिल थे.

हार्ड कोक फैक्ट्री पहुंची इडी की टीम

यह फैक्ट्री हार्ड कोक फैक्ट्री है. जब टीम पहुंची, उस वक्त फैक्ट्री परिसर में दो-तीन कर्मचारी मौजूद थे. शुक्रवार को मिली जानकारी के आधार पर फैक्ट्री में कोयले के स्टॉक की मापी शुरू की गयी. इसके लिए बीसीसीएल मुख्यालय धनबाद के मेजरमेंट टीम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी इडी की टीम ने वहां बुलाया.

इडी की टीम बीसीसीएल मुख्यालय पहुंची

प्लांट में जाने से पहले इडी की टीम धनबाद स्थित बीसीसीएल के मुख्यालय कोयला नगर पहुंची. अधिकारियों से बात कर वहां से मेजरमेंट करने वाले कर्मियों और सीएमपीडीआइ के अधिकारियों को लेकर टीम तेतुलिया कोल प्लांट के लिए रवाना हो गयी.

ED Raid: झारखंड नंबर की गाड़ियों से पहुंची टीम

इडी की टीम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीआरपीएफ जवानों के साथ फैक्ट्री परिसर पहुंची. गाड़ियों के काफिले को देख लोग चौक गये. फैक्ट्री में पहुंच कर अधिकारियों ने मुख्य द्वार का गेट बंद करवा दिया. अंदर आने जाने की किसी को भी अनुमति नहीं दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रमेश गोप के कार्यालय के बाहर खड़ी रही कोलकाता की टीम

शुक्रवार को कोलकाता इडी की टीम ने निरसा थाना क्षेत्र के शासनबढ़िया निवासी कोयला कारोबारी रमेश गोप के ठिकाने पर छापेमारी की थी. यहां से 15 लाख रुपये सहित रजिस्टर अपने साथ लेकर गयी. दूसरे दिन शनिवार को भी इडी की टीम नेशनल हाइवे के किनारे स्थित श्री गोप के कार्यालय के बाहर कुछ देर तक खड़ी थी. इसके बाद मैथन होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर रवाना हो गयी.

देर रात बिनोद कुमार को मुक्त किया

इडी कोलकाता की टीम ने शुक्रवार को चिरकुंडा सोनारडंगाल से हिरासत में लिये गये कोयला कारोबारी बिनोद कुमार महतो को देर रात छोड़ दिया. उनके आवास पर लगभग 10 घंटे की छापेमारी के बाद उनको हिरासत में ले लिया गया था. बिनोद कुमार को इडी ने देर रात रानीगंज में छोड़ दिया. उनके यहां से साढ़े 21 लाख रुपए नगद, जमीन के कागजात व मोबाइल जब्त किये गये हैं. इडी ने उन्हें तय तिथि पर संबंधित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है.

इसे भी पढ़ें

ED Raids: कोयला तस्करी और बीसीसीएल टेंडर घोटाला मामले में बंगाल और झारखंड में 25 ठिकानों पर ईडी के छापे

पुरुलिया में दो हार्ड कोक फैक्टरियों में इडी ने की रेड, कई अहम दस्तावेज जब्त

ED Raid: रांची और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा

झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, रांची समेत कई जगहों पर सुबह-सुबह पड़ी रेड

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel