कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल और राजस्थान में तीन लोकसभा सीटों पर 29 जनवरी को उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग ने यह घोषणा की है. यह सीट मौजूदा सदस्यों के निधन के कारण रिक्त हुई है. राजस्थान की अलवर और अजमेर सीट तथा पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया सीट पर उपचुनाव के लिए तीन जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी.
निर्वाचन आयोग ने हालांकि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कीहै.ये सीटें विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई हैं. अलवर, अजमेर और उलुबेरिया सीट मौजूदा सदस्य महंत चांदनाथ (भाजपा), सांवरलाल जाट (भाजपा) और सुल्तान अहमद (तृणमूल कांग्रेस) के निधन के बाद रिक्त हुई हैं.
लोकसभा उपचुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग ने मंडलगढ़ (राजस्थान) और नुवापाड़ा (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराने की भी घोषणा की है. इन उपचुनावों के लिए मतगणना एक फरवरी को होगी.

