28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजसमंद में मारे गये मजदूर को ममता सरकार देगी तीन लाख रुपये

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजस्थान में राजसमंद में मारे गये मालदा के श्रमिक मोहम्मद अफराजुल की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस दु:ख की घड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मृत श्रमिक मोहम्मद अफराजुल के परिवार के साथ खड़ी हुई हैं. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिजन […]

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजस्थान में राजसमंद में मारे गये मालदा के श्रमिक मोहम्मद अफराजुल की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस दु:ख की घड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मृत श्रमिक मोहम्मद अफराजुल के परिवार के साथ खड़ी हुई हैं. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतक के परिजन को तीन लाख रुपये का मुआवजा व परिवार के एक योग्य सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है. शुक्रवार को ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की.

उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा मृत श्रमिक मोहम्मद अफराजुल के परिवार के साथ है और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उनको हर संभव मदद की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों व तृणमूल सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को भी मालदा भेज रही हैं, जो मृतक के परिजनों से बातचीत करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल सांसदों में सुदीप बंद्योपाध्याय, सौगत राय व काकली घोष दस्तिदार और मंत्रियों में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें