24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र : सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, वामो व भाजपा ने नहीं लिया हिस्सा

20 से 30 नवंबर तक चलेगा विधानसभा सभा का शीतकालीन सत्रसत्र के दौरान पेश किये जायेंगे नौ विधेयक कोलकाता: 20 नवंबर से प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, वामो व भाजपा के विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया. हालांकि बैठक में गोरखा […]


20 से 30 नवंबर तक चलेगा विधानसभा सभा का शीतकालीन सत्र
सत्र के दौरान पेश किये जायेंगे नौ विधेयक

कोलकाता: 20 नवंबर से प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, वामो व भाजपा के विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया. हालांकि बैठक में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के विधायकों ने हिस्सा लिया. हालांकि सर्वदलीय बैठक के बाद हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सभी दल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कमेटी की बैठक में राज्य के शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शहरी विकास मामलों के मंंत्री फिरहाद हकीम, श्रम मामलों के मंत्री मलय घटक आदि उपस्थित थे. वहीं, कांग्रेस की ओर से विधायक मनोज चक्रवर्ती व नेपाल महतो, वाममोर्चा की ओर से विश्वनाथ चौधरी उपस्थित थे. वहीं, सर्वदलीय बैठक में सत्तारूढ़ दल के विधायकों व मंत्रियों के अतिरिक्त केवल गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विधायक रोहित शर्मा उपस्थित थे.

बैठक के बाद पार्थ चटर्जी ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 नवंबर को शुरू होगा, जो 30 नवंबर तक चलेगा. अगली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक 22 नवंबर को होगी. सत्र के दौरान नौ विधेयक पेश किये जायेंगे. इसमें पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा (संशोधन) विधेयक, 2017, वेस्ट बंगाल इस्टेट्स एक्यूजिशन (एमेंडमेंट) बिल 2017, पश्चिम बंगाल श्रम कल्याण फंड (संशोधन) विधेयक 2017 आदि पेश किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें