कोलकाता : निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने युवा और नवोदित उद्यमियों व व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को स्मार्ट अप जोन शुरू किया. एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग प्रमुख (पूर्व व उत्तर पूर्व भारत) अतुल बार्वे ने प्रभात खबर को बताया कि गुरुवार को कोलकाता स्थित हरीश मुखर्जी, पार्क सर्कस एवं साल्टलेक सेक्टर फाइव की शाखा में शुरू की गयी है.
पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पटना के एक्जीविशन रोड तथा गुवाहाटी के बैंक की शाखा में भी यह सेवा शुरू की गयी है. इसके तहत नवोदित उद्यमियों और व्यापारियों को उनके कारोबार शुरू करने के संदर्भ में वित्तीय मदद से लेकर तकनीकी मदद उपलब्ध कराने, उन्हें उनका सामान बेचने में भी मदद की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस स्मार्ट अप के तहत वित्तीय मदद के तहत प्रदान किये जाने वाले कर्ज पर लिये जाने वाले ब्याज की दरें भी उदार रहेगी और यह कारोबार अथवा उद्यम के आधार पर तय की जायेगी.
उन्होंने बताया कि फिलहाल स्मार्ट अप जोन पूरे देश के 30 शहरों में बैंक की 65 शाखाओं में उपलब्ध रहेगा. बाद में इसे अन्य शहरों और शाखाओं में भी विस्तार दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्मार्ट अप जोन के तहत सेवा हासिल करने वालों को डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल लेन-देन और बदलते आर्थिक परिवेश से भी अवगत कराया जायेगा. बैंक उनके लिए एक सलाहकार और संरक्षक की तरह काम करेगा.

