11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : आग्नेयास्त्र के बल पर दिनदहाड़े 28 लाख लूटे

जलपाईगुड़ी में मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने बोला धावा भातखावा चाय बागान के गेट के सामने हुई वारदात इसी पैसे से बागान श्रमिकों को वेतन मिलना था जलपाईगुड़ी : मोटरसाइिकल पर सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर बागान श्रमिकों के वेतन के 28 लाख रुपये बागान बाबू से लूट लिये. गुरुवार […]

जलपाईगुड़ी में मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने बोला धावा
भातखावा चाय बागान के गेट के सामने हुई वारदात
इसी पैसे से बागान श्रमिकों को वेतन मिलना था
जलपाईगुड़ी : मोटरसाइिकल पर सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर बागान श्रमिकों के वेतन के 28 लाख रुपये बागान बाबू से लूट लिये. गुरुवार की दोपहर को इस घटना को अंजाम देने के बाद तीन सदस्यीय गिरोह फरार हो गया. शिकायत दर्ज होने के बाद कालचीनी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार चाय बागान के बड़ा बाबू सुनील पाल हैमिलटनगंज की एसबीआइ शाखा से श्रमिकों के वेतन के 28 लाख रुपये लेकर मारुति वैगन आर से चाय बागान लौट रहे थे. चाय बागान के मुख्य गेट के सामने पहुंचने से पहले ही वहां मोटरसाइिकल पर सवार तीन बदमाशों ने रास्ता रोक लिया. उसके बाद उन्होंने पिस्तौल सटाकर वाहन से अटेची में रखे 28 लाख रुपये की रकम लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
जब गेटमैन ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो सभी हवा में कई राउंड फायरिंग करते हुए वहां से चलते बने. इतनी बड़ी रकम साथ में लेकर जाने के दौरान बागान की ओर से सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. जिले के एसपी आभारु रवींद्रनाथ ने बताया कि लूटपाट के मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें