23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में डेंगू को लेकर आतंक व अफवाह नहीं फैलायें : ममता बनर्जी

गलत रिपोर्ट देने वाले लैब के खिलाफ होगी कार्रवाई मुख्यमंत्री ने जागरूकता पर दिया जोर, सात माह में डेंगू से 30 की मौत कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आह्वान किया कि डेंगू को लेकर आतंक व अफवाह नहीं फैलाएं. कुछ लैब व्यवसायिक कारणों से गलत रिपोर्ट दे रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. […]

गलत रिपोर्ट देने वाले लैब के खिलाफ होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने जागरूकता पर दिया जोर, सात माह में डेंगू से 30 की मौत

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आह्वान किया कि डेंगू को लेकर आतंक व अफवाह नहीं फैलाएं. कुछ लैब व्यवसायिक कारणों से गलत रिपोर्ट दे रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. नबान्न में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सुश्री बनर्जी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हाल में डेंगू से 14 लोगों की मौत हुई है. पिछले सात माह में लगभग 30 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर ऐसी रिपोर्ट दी जा रही है कि यहां महामारी फैल गयी है, लोग अपने घरों को छोड़ कर जा रहे हैं, लेकिन आज की बैठक में यह तथ्य सामने आया है कि देगंगा में डेंगू से केवल एक की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि यदि किसी रोग की महामारी फैलती है, तो यह उन लोगों का कर्तव्य है कि बचाव के कदम उठायें, लेकिन किसी को अफवाह फैलाने का अधिकार नहीं है. अपराध फैलाना भी अपराध है. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लेब्रोरोट्रीज व्यवसायिक कारणों से गलत रिपोर्ट दे रहे हैं. जिलाधिकारियों को उन पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें… मुकुल का ममता पर बड़ा हमला, कहा : पार्टी का कार्यकर्ता हूं, किसी का नौकर नहीं

अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल में डेंगू से कम मौतें

ममता ने ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में डेंगू से मरने वालों की संख्या कम है. गुजरात में स्वाइन फ्लू से 430 लोगों की, तमिलनाडु में स्वाइन फ्लू से 642 लोगों तथा डेंगू से 40 लोगों की, महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से 437 लोगों की, केरल में डेंगू से 36 लोगों की, लखनऊ में 141 लोगों की तथा दिल्ली में डेंगू से 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि पश्चिम बंगाल में हाल में डेंगू से 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि सात माह के दौरान 30 लोगों की मौत हुई है.

विधाननगर में केंद्रीय कार्यालयों में गंदगी का लगाया आरोप

ममता ने कहा कि विधाननगर में डेंगू के कारण दो लोगों की मौत हुई है. ये मौतें उन इलाकों में हुई हैं, जहां मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है तथा केंद्र सरकार के कार्यालय हैं तथा वहां गंदगी भरी पड़ी है तथा सफाई भी नहीं होती है. वे लोग स्थानीय प्रशासन को सफाई करने की अनुमति नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू से भाटपाड़ा में एक, दक्षिण दमदम में तीन, बारानगर में एक, उत्तर दमदम में दो, हाबड़ा में दो, न्यू बैरकपुर में एक, नैहाट्टी, हसनाबाद, हाड़बा, डोमजूर में एक-एक तथा कोलकाता नगर निगम के इलाके में छह लोगों की मौत हुई है.

विशेष सतर्कता की जरूरत

बनर्जी ने कहा कि डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता की जरूरत है. यदि बुखार हो, तो तुरंत ही रक्त जांच करवायें. अपने आसपास के इलाकों में सफाई रखें. फुलदानी व अन्य जगहों पर पानी जमने नहीं दें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता पैदा करने में आशा व आइसीडीएस कर्मियों की मदद ली जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने खारिज कर दिया कि राज्य में चिकनगुनिया से किसी की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें