कोलकाता : राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दमकल केंद्र खोलने की योजना बनायी है. दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने यह जानकारी दी. श्री चटर्जी ने बताया कि वर्तमान में जितने दमकल केंद्र मौजूद हैं, उन सभी को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके लिए आधुनिक यंत्र लाये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें… तारातल्ला: केमिकल के साथ गोदाम में मौजूद थी बारूद की ढेर, केमिकल गोदाम में भयावह आग
दमकल मंत्री ने आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों से दमकल कर्मियों के साथ सहयोगिता का भी आह्वान किया. उन्होंने बताया कि 2016 में 93 दमकल गाड़ियां खरीदी गयी थीं. वहीं इस बार 40 दमकल गाड़ियों को दमकल के बेड़े में शामिल किया गया है. महानगर एवं राज्य के विभिन्न इलाकों में कई नये दमकल केंद्र खोले गये हैं.
ये भी पढ़ें… दिवाली, छठ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये कब और कहां से होगी सुविधा
अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दमकल कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी है.

