कोलकाता : कोलकाता के तारातल्ला स्थित रसायन के गोदाम में बुधवार की सुबह भयावह आग लग गयी है. गोदाम में पटाखा बनाने और रंग बनाने के लिए भारी मात्रा में रसायन मौजूद हैं.
दमकल की लगभग 10 इंजन घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. घटना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ दमकल अधिकारी का कहना है कि गोदाम में लगभग 18 टन एल्युमिनियम का डस्ट है तथा रंग बनाने के केमिकल मौजूद हैं. इस कारण आग बुझाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
गोदाम में कुछ ऐसे रसायन मौजूद हैं, जो पानी के संपर्क में आने से और तेजी से जलते हैं, हालांकि गोदाम में कोई व्यक्ति नहीं है. उनका कहना है कि वे लोग कोशिश कर रहे हैं कि आग बाहर नहीं फैल पाये.