20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में डेंगू के 1017 मामले, पिछले एक सप्ताह में 85 मामले बढ़े

मॉनसून जा चुका है. इसके बाद दक्षिण बंगाल में मोंथा के प्रभाव से बारिश हुई है. यह मौसम डेंगू के प्रसार के लिए ज्यादा अनुकूल माना जाता है.

कोलकाता. मॉनसून जा चुका है. इसके बाद दक्षिण बंगाल में मोंथा के प्रभाव से बारिश हुई है. यह मौसम डेंगू के प्रसार के लिए ज्यादा अनुकूल माना जाता है. इस बीच गुरुवार को कोलकाता में डेंगू से 11 नंबर वार्ड में चार वर्षीय एक बच्ची की मौत हुई थी. हालांकि कोलकाता नगर निगम की ओर से इस मौत की पुष्टि नहीं की गयी है, पर निगम की ओर से बताया गया है कि 26 अक्तूबर तक कोलकाता में 1017 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. वहीं 19 अक्तूबर तक कोलकाता में 932 लोग डेंगू के शिकार हुए थे. यानी पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 85 नये मामले सामने आये हैं. यह जानकारी शुक्रवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रनिता सेनगुप्ता ने दी. वह निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम के संपन्न होने के समाप्त होने के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल 26 अक्तूबर तक राज्य में 791 और 2024 में 11441 लोग डेंगू के शिकार हुए थे. इन आंकड़ों के हिसाब से फिलहाल कोलकाता में डेंगू नियंत्रित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel