उन्होंने कहा कि 34 वर्षों के दौरान बंगाल में वाममोरचा के शासन के बाद पिछले छह सालों से बंगाल में विकास की धारा बह रही है. नीदरलैंड के उद्योगपति कृषि, उद्योग, खाद प्रसंस्करण, डेयरी, जलपथ सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर सकते हैं.
राज्य में निवेश करनेवालों को राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएं देगी. बंगाल केवल देश की सांस्कृतिक राजधानी ही नहीं है, वरन यह पूर्वी भारत का गेटवे है. बंगाल उत्तर पूर्वी राज्यों, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, थाईलैंड, सिंगापुर व मलेशिया आदि से काफी नजदीक है. बंगाल प्रतिभाओं की राजधानी है. बंगाल में आयें और निवेश करें. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लैंड बैंक है. लैंड मैप है तथा ई कॉमर्स की सुविधा है. राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करायेंगी.

