13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवात ‘रेमाल’ से निबटने के लिए हावड़ा नगर निगम तैयार

हावड़ा.चक्रवाती तूफान ‘रेमाल’ को लेकर हावड़ा नगर निगम ने कमर कस ली है.

निगम ने खोला कंट्रोल रूम

संवाददाता, हावड़ा.

चक्रवाती तूफान ‘रेमाल’ को लेकर हावड़ा नगर निगम ने कमर कस ली है. शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि तूफान से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन समूह 72 घंटे तक अति सक्रिय रहेगा.

निगम ने एक कंट्रोल रूम भी खोला है. उसका नंबर 6292232870 है. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि लोग इस नंबर पर संपर्क कर अपनी परेशानी बता सकते हैं. सूचना मिलते ही निगम की टीम वहां पहुंच जायेगी. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि निगम ने आठ स्कूलों को भी अपने जिम्मे में लिया है. इन स्कूलों में जरूरतमंदों को ठहराया जायेगा. निगम की ओर से पेयजल और भोजन की भी व्यवस्था रखी गयी है. 67 पंप और छह मोबाइल पंप तैयार रखे गये हैं. जलजमाव होने पर मैनहोल को खोलकर स्थिति को नियंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें