संवाददाता, कोलकाता
मध्य रेलवे में विकास कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) की 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 31 मई और 12261 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस दो जून को रद्द रहेगी. दपूरे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेट भी किया गया है. हावड़ा स्टेशन से 30 और 31 मई को रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल, 31 मई को रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस और 31 मई को रवाना होने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस, दादर स्टेशन तक ही जायेगी. इसी तरह से एक और दो जून को सीएसएमटी मुंबई स्टेशन से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस और एक जून को रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल दादर स्टेशन से ही प्रस्थान करेगी.
आज हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस शाम 4.30 बजे होगी रवाना : डॉउन लिंक ट्रेन के देरी से चलने के कारण 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 30 मई (गुरुवार) को सुबह 5:45 बजे के बजाय परिवर्तित समय शाम 4:30 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है