14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल लीग कम नॉकआउट टूर्नामेंट

12 सितंबर तक चलेगी प्रतियोगिता

रानीगंज. रॉबिन सेन स्टेडियम रानीगंज में रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 12 टीमों को लेकर फुटबॉल लीग कम नॉकआउट प्रतियोगिता आरंभ हुई. इस मौके पर यहां रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव, डॉ एस माझी, राजा बनर्जी, अरविंद सिंघानिया, रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव स्वपन आचार्य सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में रानीगंज में भी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. शुक्रवार से इसकी शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि आजकल बच्चे मैदान से ज्यादा मोबाइल में समय बिता रहे हैं. इस वजह से बच्चे बीमार भी बहुत ज्यादा हो रहे हैं. इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है. ज्यादा से ज्यादा बच्चे मैदान में खेलकूद में ध्यान दें तो पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायता होगी. इसलिए उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्साहित करें. वहीं इस बारे में रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव स्वपन आचार्य ने कहा कि शुक्रवार से रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लीग कम नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो 12 सितंबर तक चलेगी. एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने फुटबॉल में किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. तकरीबन ढाई सौ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. सभी मैच रानीगंज के रॉबिन सेन स्टेडियम में खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का संचालन रानीगंज रेफरी एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें