कोलकाता. महानगर के गिरीश पार्क इलाके में एक मकान के एक में आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. आग राम दुलाल सरकार स्ट्रीट स्थित दो मंजिली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे लगी थी. खबर पाकर दमकल की पांच गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गये. दमकलकर्मियों ने बताया कि कमरे में रसोई गैस लीक होने से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. इस घटना में रुक्मिणी देवी (40) नामक महिला का एक हाथ बुरी तरह से जल गया. तुरंत उन्हें कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह मकान के लोग सुबह उठकर अपने कामकाज में व्यस्त थे. अचानक रसोई गैस लीक होने के कारण कमरे में आग लग गयी. किसी तरह से कमरे में मौजूद अन्य लोग भाग कर बाहर निकलने में कामयाब हो गये. इस बीच, रुक्मिणी देवी का एक हाथ आग की लपटों में जल गया. दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इस घटना के कारण काफी देर तक इलाके के लोग आतंकित रहे. आग आसपास के घरों में भी न फैल जाये, इस कारण शुरुआत में आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों ने वहां पानी फेंकना शुरू किया. हालांकि समय पर दमकलकर्मियों के वहां पहुंचने पर आग पर काबू पा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है